जयपुर । राजस्थान (Rajasthan)के अलवर जिले की एक मस्जिद(Mosque) में पांच वर्षीय बच्ची से बलात्कार (rape)करने के आरोप में रविवार को एक मौलवी को गिरफ्तार(Maulvi arrested) किया गया है. पुलिस ने बताया कि बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. तभी मौलवी असजद (22) उसे मस्जिद के अंदर ले गया. वहां उसके साथ बलात्कार किया।
राजगढ़ के एसएचओ रामजीलाल मीना ने बताया कि यह मामला तब प्रकाश में आया, जब बच्ची की तलाश में उसकी मां घर के ठीक सामने स्थित मस्जिद के अंदर गई. वहां मासूम बच्ची दर्द की वजह से चीख-चिल्ला रही थी. पीड़िता की मां को देखते ही मौलवी वहां से फरार हो गया।
इसके बाद पीड़िता की मां ने राजगढ़ थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई. इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी मौलवी असजद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की जांच की जा रही है।
बताते चलें कि राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध के आंकड़े डराने वाले हैं. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की माने तो रेप के सबसे ज्यादा मामले राजस्थान में सामने आते हैं. साल 2022 में राजस्थान में रेप के 5,399 मामले दर्ज किए गए थे. 3,690 मामलों के साथ यूपी दूसरे नंबर पर था।
साल 2012 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 2.44 लाख मामले दर्ज किए गए थे. जबकि, साल 2022 में 4.45 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हुए. यानी, हर दिन 1200 से ज्यादा मामले. वहीं, रेप के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है. साल 2012 में रेप के 24 हजार 923 मामले दर्ज हुए थे।
हर दिन औसतन 68 मामले. जबकि, साल 2022 में 31 हजार 516 मामले दर्ज किए गए थे. इस हिसाब से हर दिन औसतन 86 मामले दर्ज किए गए. यानी, हर घंटे 3 और हर 20 मिनट में 1 महिला रेप की शिकार हुई. बलात्कार के ज्यादा मामलों में आरोपी पीड़िता की जान-पहचान वाला ही होता है।
आंकड़े बताते हैं कि रेप के 96 फीसदी से ज्यादा मामलों में पहचान वाला ही आरोपी निकलता है. 2022 में रेप के 31 हजार 516 मामले दर्ज किए गए थे. इनमें से 30 हजार 514 मामलों में आरोपी पीड़िता की पहचान वाला ही था. इनमें से 2,324 आरोपी तो ऐसे थे जो पीड़िता के ही परिवार के सदस्य थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved