• img-fluid

    Rajasthan: भरतपुर जिले में बाणगंगा नदी में नहाते समय डूबने से 7 युवकों की मौत

  • August 12, 2024

    भरतपुर। राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर जिले (Bharatpur district) के बयाना थाना इलाके में बाणगंगा नदी (Banganga river) में नहाते समय 7 युवकों की डूबने (7 youth drowned while bathing) से मौत हो गई। सभी की उम्र 18 से 22 साल के बीच है। ग्रामीणों ने एक घंटे के रेस्क्यू के बाद शवों को बाहर निकाला।


    झील चौकी के हेड कांस्टेबल धर्मवीर ने बताया कि घटना में नगला होंता के पवन (15), सौरभ सिंह (16), भूपेंद्र (18), शांतनु (18), लक्खी (20), गौरव (16) और पवन (22) पुत्र सुगड़ सिंह की मौत हो गई है। सभी के शव नदी से निकाल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सूखी नदी के बहाव क्षेत्र से जेसीबी से मिट्टी निकालने की वजह से गहरा गड्ढा हो गया था। ढाय गिरने से युवक पानी में बहते हुए उस गड्ढे में डूब गए।

    बाणगंगा नदी के बहाव क्षेत्र में बनी पोखर की ढाय पर बैठकर पानी का बहाव देख रहे कुछ युवक अचानक से ढाय गिरने से उसके नीचे दब गए। इससे सातों युवकों की मौत हो गई। नदी में पानी का बहाव भी अधिक रहा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं, सातों युवकों के शव निकाल लिए गए हैं। साथ ही अभी कुछ बच्चों के दबे होने की आशंका जताई गई है।

    जानकारी के अनुसार रविवार को नगला होंता गांव में बाणगंगा नदी के बाहरी क्षेत्र में बनी एक पोखर की ढाय पर बैठकर गांव के कुछ युवक पानी का बहाव देख रहे थे। इसी दौरान पोखर की ढाय गिर गई। ढाय गिरने से सभी युवक उसके नीचे दब गए। ढाय गिरते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। पानी का बहाव देखने के लिए वहां मौजूद लोगों की भीड़ ने तुरंत दबे युवकों को बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू कर किया। साथ ही घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी।

    Share:

    हिंडनबर्ग रिसर्च ने सेबी प्रमुख को घेरा, लगाए कई आरोप, बुच दंपति ने दिए सिलसिलेवार जवाब

    Mon Aug 12 , 2024
    नई दिल्‍ली । हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) एक बार फिर सुर्खियों में है। पिछली बार अडानी समूह को घेरने के बाद इस बार सीधा बाजार नियामक सेबी को घेरा है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी (American Short Seller Company) हिंडनबर्ग रिसर्च ने रविवार को सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच (SEBI chief Madhabi Puri Buch) के वीकेंड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved