हनुमानगढ़: राजस्थान (Rajasthan) के हनुमानगढ़ जिले से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. जहां पर एक 16 साल के नाबालिग बेटे (minor son) ने कुल्हाड़ी से काटकर मां बाप की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी दो दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से घर वापस आया था. परिजन उसे दोबारा नशा मुक्ती केंद्र(drug de-addiction center) भेजना चाहते थे. लेकिन वो जाने से इनकार कर रहा था. इस बात को लेकर घर पर विवाद हुआ और उसने देर रात सो रहे माता-पिता पर कुल्हाड़ी से वार कर उनकी हत्या कर दी. पूरे घर में हर तरफ खून फैला हुआ था.
नाबालिग ने की माता-पिता की हत्या
यह मामला नोहर के फेफाना गांव का है. बताया जा रहा है कि आरोपी बेटे ने चारपाई पर सो रहे माता-पिता पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार किए और दोनों को मौके पर ही मौत हो गई. फिर आरोपी ने अपने 14 साल के छोटे भाई के सिर पर भी वार किया और वो बेहोश हो गया. इसके बाद वो ढाणी में गया और इस वारदात की जानकारी खुद ही लोगों की दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि उसके छोटे भाई की सांसे चल रही है. उसे तुरंत ही गंभीर हालत में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
छोटे भाई पर भी किया जानलेवा हमला
पुलिस ने दोनों लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम(post mortem) के लिए भेजा. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. साथ खून से सनी कुल्हाड़ी में बरामद कर ली है. इस घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले पर सीआई नोहर थाना रविंद्र सिंह ने बताया कि फेफाना गांव में शीशपाल (42), पत्नी इंद्रा (38) और 16 व 14 साल के बेटे अजय के साथ रहता था. दंपती 12 बीघा खेत पर खेती करता था. उनका बड़ा बेटा नशे का आदी हो गया था. जिससे परेशान होकर माता-पिता ने इलाज के लिए नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया था. आरोपी को पकड़ लिया गया है उससे पूछताछ जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved