img-fluid

फिल्म बनाते समय परिवार को याद नहीं करते राजामौली, निर्देशक ने खुद किया वजह का खुलासा

February 11, 2023

डेस्क। हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग ने एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ देखी। वह राजामौली की फिल्म के दृश्यांकन की शैली से काफी प्रभावित हुए। स्टीवन ने ‘द फेबलमैन्स’ पर राजामौली के साथ बातचीत की और तेलुगू फिल्म को शानदार बताया। इस दौरान राजामौली ने अपनी फिल्मों और कार्यशैली के बारे में बातचीत की। स्टीवन स्पीलबर्ग ने अपनी बातचीत के दौरान अभिनेता जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट के अभिनय की तारीफ की। इस बीच राजामौली ने खुलासा किया कि वह अपने सबसे करीबी लोगों से कभी दूर नहीं होते हैं और अक्सर उनके साथ अपनी फिल्म परियोजनाओं पर काम करते हैं।

निर्देशक ने राजामौली से कहा कि ‘मुझे आपसे कहना ही होगा कि मेरे विचार में आपकी फिल्म ‘आरआरआर’ शानदार है। जब हम मिले थे तब मैं इसे नहीं देख पाया था, लेकिन पिछले सप्ताह मैंने इसे देखा और यह अद्भुत है। मुझे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। मेरे लिए यह आंखों को सुकून देने वाली फिल्म है। साथ ही उन्होंने फिल्म के टीम की भी तारीफ की।


दोनों निर्देशकों ने ‘द फेबेलमैन्स’ के बारे में बात की, जिसमें स्टीवन ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने अपने माता-पिता के तलाक और फिल्म निर्माण में अपनी शुरुआत कैसे की। अमेरिकी निर्देशक ने अपने फिल्म के बारे में बात करते हुए कला और परिवार दोनों में संतुलन बनाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि कहानी में ‘द फेबेलमैन्स’ का कोई खलनायक नहीं था, क्योंकि यह प्रेम के बारे में कहानी थी।

स्टीवन ने अपने करियर के दौरान कई प्रोजेक्ट को ठुकराने के बारे में बताया। उन्होंने कई प्रोजेक्ट को सिर्फ इसलिए न कह दिया क्योंकि वह अपने बच्चों और पत्नी के साथ घर पर रहना चाहते थे। उन्होंने ‘हैरी पॉटर’ फिल्म फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म को ठुकरा दिया था, ताकि जब उनके बच्चे बड़े हो रहे हों तो वह उनके साथ रह सकें। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए राजामौली ने कहा, ‘मेरे लिए सौभाग्य से मैं अपने पूरे परिवार को फिल्म व्यवसाय में रखता हूं। मेरी पत्नी, मेरा बेटा, मेरा भाई, मेरे भाई की पत्नी हर कोई मेरे साथ फिल्में बना रहा है, इसलिए मुझे अपने परिवार की याद नहीं आती है।

Share:

Aamir Khan ने बताई इंडस्ट्री से ब्रेक लेने की वजह, बोले- वो मेरा...

Sat Feb 11 , 2023
डेस्क। अभिनेता आमिर खान इन दिनों ब्रेक पर हैं। उन्होंने बीते वर्ष रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद ब्रेक का एलान किया था। उनके चाहने वाले इससे काफी निराश हुए। हर कोई यह जानने के लिए बेकरार दिखा कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved