• img-fluid

    राजामौली लेकर आ रहे हैं भारतीय सिनेमा की ‘बायोपिक’, इस बॉलीवुड डायरेक्टर के हाथों में दी फिल्म की कमान

  • September 20, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। ऑस्कर विनिंग (oscar winning)फिल्म ‘RRR’ बनाने वाले एसएस राजामौली (SS Rajamouli)ने एक नई फिल्म (new movie)लेकर आ रहे हैं जिसका टाइटल ‘मेड इन इंडिया’ (‘made in India’)है. ये फिल्म भारतीय सिनेमा की ‘बायोपिक’ (‘Biopic’)कही जा रही है. ये फिल्म भारतीय सिनेमा की शरुआत और उसके उभार को बड़े पर्दे पर लेकर आने वाली है.

     


    भारत के सबसे बड़े फिल्ममेकर्स में गिने जाने वाले एसएस राजामौली ने एक नया प्रोजेक्ट अनाउंस किया है, जो देश के सिनेमा लवर्स की एक्साइटमेंट बढ़ा देगा. उनके इस नए शाहकार का नाम ‘मेड इन इंडिया’ है. RRR की ऑस्कर जीत और इंटरनेशनल कामयाबी ने राजामौली का कद इतना बड़ा कर दिया है कि अब उनके हर प्रोजेक्ट पर भारत ही नहीं, दुनिया भर के सिनेमा फैन्स की नजर रहती है. और ‘मेड इन इंडिया’ वो प्रोजेक्ट लग रहा है जो भारतीय सिनेमा की चमक को दुनिया के सामने रखने की कोशिश है.

    भारत के सिनेमा की कहानी है ‘मेड इन इंडिया’
    सोमवार को ये जानकारी सामने आई कि राजामौली एक नया प्रोजेक्ट प्रेजेंट करने वाले हैं, जो भारत में सिनेमा की शुरुआत और इसके शुरुआती दिनों की कहानी को बड़े पर्दे पर लाएगा. रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस फिल्म को राजामौली खुद नहीं डायरेक्ट कर रहे लेकिन इस फिल्म का स्केल उतन ही ग्रैंड होगा, जो हम राजामौली की फिल्मों में अबतक देखते आए हैं. अब राजामौली ने ऑफिशियल अनाउन्समेंट में रिवील किया है कि इस नए प्रोजेक्ट का नाम ‘मेड इन इंडिया’ है.

    राजामौली ‘मेड इन इंडिया’ को प्रेजेंट कर रहे हैं. इस भूमिका में उनका फिल्म के साथ जुड़ना इस बात की गारंटी है कि दुनिया भर में फिल्म को तगड़ा एक्सपोजर मिलेगा और भारतीय सिनेमा की कहानी को बड़ी ऑडियंस के सामने पेश किया जाएगा. ‘मेड इन इंडिया’ के प्रोड्यूसर वरुण गुप्ता और राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय हैं.

    RRR की इंटरनेशनल कामयाबी और ऑस्कर कैम्पेन में कार्तिकेय का बहुत बड़ा रोल था. उन्होंने ही अपने पिता की फिल्म का पूरा ऑस्कर कैम्पेन लीड किया था और इसे दुनिया भर के बड़े-बड़े सिनेमा इवेंट्स में लोगों के सामने पहुंचाया था. ‘मेड इन इंडिया’ की कमान डायरेक्टर नितिन कक्कड़ के हाथ में है.

    कौन हैं नितिन कक्कड़?
    हिंदी फिल्म ऑडियंस नितिन कक्कड़ का काम पहले भी स्क्रीन्स पर देख चुकी है. बॉलीवुड में नितिन ने ‘फिल्मिस्तान’, ‘मितरों’, ‘नोटबुक’ और ‘जवानी जानेमन’ जैसी फिल्में बनाई हैं. उनकी आखिरी रिलीज ‘राम सिंह चार्ली’ थी. एक सर्कस आर्टिस्ट की कहानी कहने वाली इस फिल्म में कुमुद मिश्रा लीड रोल में थे. ‘राम सिंह चार्ली’ को रिव्यू बहुत अच्छे मिले थे और कुमुद का किरदार लोगों को बहुत पसंद आया था.

    ‘मेड इन इंडिया’ को 6 भाषाओं में रिलीज होगी. हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम के साथ-साथ इसे मराठी में भी रिलीज किया जाएगा. ऑफिशियल अनाउंसमेंट में बताया गया है कि अभी ये फिल्म बन रही है. फिल्म की कास्टिंग कोलेकर डिटेल्स अभी शेयर नहीं की गई हैं. राजामौली का ‘मेड इन इंडिया’ के साथ जुड़ना ये फिल्म दिलचस्प होने वाली है और भारतीय सिनेमा का स्वाद दुनिया को बताने के लिए वो अपनी तरफ से बड़ी कोशिश कर रहे हैं.

    बतौर डायरेक्टर राजामौली खुद इस समय महेश बाबू के साथ अपनी फिल्म पर काम कर रहे हैं. ये एक ग्लोबल लेवल की एडवेंचर फिल्म होने वाली है. इस फिल्म के बारे में वो कह चुके हैं कि इसे वो ‘इंडियाना जोन्स’ टाइप स्टाइल में बना रहे हैं.

    Share:

    महिला आरक्षण को लागू करना आसान नहीं, ये हैं दो बड़ी चुनौतियां

    Wed Sep 20 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । लोकसभा (Lok Sabha) और सभी राज्यों के विधानसभाओं (Assemblies) में महिलाओं के प्रतिनिधित्व (women’s representation) को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार (Central government) ने मंगलवार को संसद में ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ पेश किया। इस विधेयक के जरिए सरकार ने लोकसभा और सभी राज्यों के विधानसभा में महिलाओं के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved