भोपाल। राजा भोज एयरपोर्ट अब सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त एयरपोर्ट बन गया है। यहां पर पालीथिन एवं डिस्पोजल के उपयोग पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। फूड जोन एवं स्नैक्स बार काउंटर पर भी इसके उपयोग की अनुमति नहीं रहेगी। पर्यावरण सुधार की दृष्टि से एयरपोर्ट अथारिटी ने काफी समय पहले ही एयरपोर्ट को प्लास्टिक मुक्त करने का निर्णय ले लिया था। अब इसे सख्ती से लागू किया गया है। अब टर्मिनल पूर्ण रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त हो चुका है।
सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट भी
एयरपोर्ट अथारिटी यहां जल्द ही सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट स्थापित करने पर विचार कर रही है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी कहते हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर जाने के बाद भी पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा मिलती है। फूड जोन एवं स्नैक्स बार काउंटर की भी निरंतर निगरानी की जाती है ताकि कोई भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं कर सकते। लाउंज में इसके उपयोग पर प्रतिबंध का संदेश देते बोर्ड भी लगाए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved