भोपाल। मप्र में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह दोनों ही पहली बार ग्वालियर दौरे पर पहुंच रहे हैं। यह भी संयोग है कि राजा और महाराजा दोनों २३ अगस्त को ग्वालियर में रहकर अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार २२ अगस्त को ३ दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आ रहे हैं। २३ तारीख को वे ग्वालियर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाने के लिए कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी २३ को एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि वे कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे बृजमोहन परिहार के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके घर पहुंचेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved