• img-fluid

    महाराष्ट्र में करारी हार के बाद टेंशन में राज ठाकरे, रद्द हो सकती है MNS की मान्यता

  • November 25, 2024

    डेस्क: महाराष्ट्र (Maharashtra) में मिली करारी हार के बाद राज ठाकरे (Raj Thackeray) की टेंशन बढ़ गई है. सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा जोरो पर है कि चुनाव आयोग (Election Commission) राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Navnirman Sena) की मान्यता रद्द कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा चुनावों में कम से कम एक विधानसभा सीट या मतदान का 8 प्रतिशत वोट शेयर ना मिलने पर मान्यता जा सकती है.

    इस टेंशन के बीच राज ठाकरे ने आज अपने घर पर पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है. बैठक में चुनाव में खराब प्रदर्शन और आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है. महाराष्ट्र चुनाव में मनसे की जमानत जब्त हो गई. राज ठाकरे की पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी. राज ठाकरे ने अपने बेटे अमित ठाकरे सहित 125 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन एक भी सीट पर मनसे का खाता नहीं खुला.


    चुनाव आयोग के मुताबिक, मनसे को महाराष्ट्र चुनाव में केवल 1.55 फीसदी वोट मिले हैं. महाराष्ट्र में राज ठाकरे के सियासी हालात क्या हैं, उसे इसी बात से समझा सकता है कि उनका बेटा भी चुनाव नहीं जीत पाया. माहिम विधानसभा सीट पर अमित ठाकरे को करारी हार झेलनी पड़ी. उद्धव गुट के नेता महेश सावत ने अमित ठाकरे को हरा दिया. माहिम में अमित ठाकरे तीसरे स्थान पर रहे. अमित को 33062 वोट मिले. दूसरे स्थान पर अजित गुट के नेता सदा सरवणकर (48897 वोट) रहे.

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को प्रचंड जीत मिली. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. उसने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. महाराष्ट्र में बीजेपी को 132, शिंदे की शिवसेना को 57 और अजित की एनसीपी को 41 सीटें मिलीं. एनडीए ने कुल 230 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं, महाविकास अघाड़ी में उद्धव की शिवसेना को 20, कांग्रेस को 16 और शरद पवार की एनसीपी को 10 सीटें मिलीं. महा विकास अघाड़ी को टोटल 46 सीटें मिलीं. बाकी की 12 सीटें अन्य दलों या फिर निर्दलीय ने जीतीं.

    Share:

    बाप की कमाई... बेटे ने ठिकाने लगाई...

    Mon Nov 25 , 2024
    एक युग बीत जाता है इंसान को महान बनने में…एक पल भी नहीं लगता रुतबे को बिखरने में…जिन्हें कोई नहीं मार पाता…जिनकी तरफ कोई नजरें नहीं उठाता…जिनके आगे हर शख्स सर झुकाता…वो अपने ही घर में अपने ही वंश से…अपनी ही औलाद से हार जाता है…बाप की कमाई को बेटा संभाल नहीं पाता है… बाप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved