• img-fluid

    शॉल बेचने वाले Raj Kundra ऐसे बन गए अरबों के मालिक, जाने उनके कारोबारी दुनिया की पूरी कहानी

  • July 21, 2021

     

    नई दिल्‍ली । पोर्न जैसे बदनाम कारोबार से नाम जुड़ने से बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) एक बार फिर चर्चा में हैं. इसके पहले एक बार आईपीएल (IPL) के स्पॉटफिक्स‍िंग (spot fixing) मामले में नाम आने पर उनकी काफी बदनामी हुई थी, लेकिन बाद में उन्हें इसमें क्लीन चिट मिल गई थी. ब्रिटेन में एक मध्यम वर्गीय पंजाबी कारोबारी परिवार में जन्मे राज की कारोबारी सफलता चमत्कारिक है. बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात को गिरफ्तार कर लिया. उनके ऊपर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप है.

    राज कुंद्रा के पिता पंजाब के बठिंडा से लंदन चले गए
    बालकृष्ण कुंद्रा और उषा रानी कुंद्रा के घर में 9 सितंबर 1975 को जन्मे राज एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता बालकृष्ण एक मध्यम वर्गीय कारोबारी और मां एक दुकान में असिस्टेंट थीं. राज कुंद्रा के पिता पंजाबी थे और पंजाब के बठिंडा से लंदन चले गए. वहां छोटा-सा कारोबार शुरू किया. उन्होंने अपने जीवन में कई छोटे-छोटे कारोबार किए. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज के पिता को एक बार परिवार का पेट पालने के लिए बस कंडक्टर की भी नौकरी करनी पड़ी.


    18 साल के हुए तो दुबई गए
    इस तरह कारोबार के बीज राज के बचपन से ही पड़ गए थे. हालांकि राज को उनके माता-पिता ने मुश्किलों से पाला और उन्होंने बचपन से ही पैसे की कीमत समझी है. जब वे 18 साल के हुए तो जेब में कुछ पैसे लेकर राज सबसे पहले दुबई गए, वहां हीरा कारोबार शुरू करने की कोश‍िश की, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद राज वहां से नेपाल गए. वहां उन्होंने कुछ पश्मीना शॉलें खरीदीं और उन्हें ब्रिटेन के कुछ ब्रैंडेड स्टोर के जरिए बेचना शुरू किया.

    पश्मीना शॉल बेचने का धंधा शुरू किया
    पश्मीना शॉल की ट्रेडिंग जैसे एक छोटे-से कारोबार से शुरुआत करने वाले राज आज अंतरराष्ट्रीय स्तर के कारोबार करते हैं और करीब 10 कंपनियों से जुड़े हैं. इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, ब्रिटेन में जन्मे भारतीय मूल के राज ने 90 के दशक में अपने कारोबारी जीवन की शुरुआत पश्मीना शॉल आयात कर उसे लंदन के बड़े फैशन हाउसेज में सप्लाई से की थी. कॉलेज की पढ़ाई 18 साल की उम्र में अधूरी छोड़कर राज ने पश्मीना शॉल बेचने का धंधा शुरू किया. उनका यह कारोबार चल पड़ा और उन्होंने लाखों पाउंड बनाए.

    करीब 10 कंपनियों में हिस्सेदारी
    इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2004 में SUCCESS मैगजीन ने उन्हें 198वां सबसे धनी ब्रिटिश एश‍ियाई घोष‍ित किया. आज राज कुंद्रा ट्रेडिंग,कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट, एनर्जी, स्टील, शेयर ट्रेडिंग, मीडिया, स्पोर्ट्स, गोल्ड ट्रेडिंग जैसी दस से ज्यादा कंपनियों में हिस्सेदारी रखते हैं. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार राज कुंद्रा (जिनका असल नाम रिपु सूदन कुंद्रा है) करीब 10 कंपनियों में डायरेक्टर हैं.

    अपने दम पर मुकाम
    वह एक ऐसे व्यवसायी हैं, जिसने अपने दम पर ये मुकाम हासिल किया है. खुद राज कुंद्रा ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में कहा था, ‘आज मैं जिस ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहा हूं, बचपन में मेरी लाइफ इससे बिल्कुल उलट थी.’ आज उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारों का काफिला है, जो पहले किसी सपने की तरह था. शिल्पा शेट्टी से शादी करने से पहले राज को कम ही लोग जानते थे.

    साल 2007 में ब्रिटिश रियल्टी शो बिग ब्रदर जीतने के बाद श‍िल्पा शेट्टी ने जब अंतरराष्ट्रीय फेम हासिल किया तो शो के बाद उनकी वहीं लंदन में रहने वाले एनआरआई बिजनेसमैन राज कुंद्रा से मुलाकात हुई. इसके बाद दोनों में प्यार हुआ और शादी हुई. शिल्पा वापस मुंबई आकर फिल्म प्रोड्यूसर बन गईं. इसके बाद राज और शिल्पा ने आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम में पैसा लगाया.

    Share:

    तेज आवाज वाली Bike पर HC सख्त, Harley Davidson, Suzuki जैसी बाइको को संज्ञान में लिया

    Wed Jul 21 , 2021
    लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ खंडपीठ (Lucknow Bench) ने बाइक की मॉडिफाइड साइलेंसर्स (Modified Bikes) के जरिए फ़ैल रहे ध्वनि प्रदूषण और मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर लेकर सख्त टिप्पणी करते हुए इसे लोगों की आजादी में खलल माना है. कोर्ट ने इसे एकांतता के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved