मुंबई। सनसनीखेज पोर्न फिल्म रैकेट (Porn movie racket) मामले में मुख्य आरोपी कारोबारी राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 10 अगस्त (Aug 10) तक दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत (Judicial custody) में भेज दिया गया है। उनके वकील अबाद पोंडा ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति कुंद्रा को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उनकी पुलिस हिरासत को और सात दिनों के लिए बढ़ाने की अभियोजन की याचिका को खारिज कर दिया।
पोंडा ने कहा कि कुंद्रा की जमानत अर्जी पर बुधवार को मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई होगी।
कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने पिछले सोमवार को अश्लील सामग्री बनाने और बांटने के सनसनीखेज मामले में गिरफ्तार किया था।
उन पर भारतीय दंड संहिता, आईटी अधिनियम और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत अपराध का आरोप लगाया गया है।
गिरफ्तारी के तुरंत बाद, उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया, जिसे 27 जुलाई तक बढ़ा दिया गया था। अब उन्हें 10 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved