img-fluid

Raj Kundra ने नहीं मानी Shilpa Shetty की बात, एक्स वाइफ को लेकर कर डाले कई खुलासे

June 12, 2021

मुबंई। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) की जोड़ी बॉलीवुड की फेमस जोड़ियों में से एक है. सोशल मीडिया पर दोनों के बीच की बॉन्डिंग फैंस को बेहद पसंद करते हैं. लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है जिसके चलते राज और शिल्पा बेहद ही अपसेट हैं. दरअसल जब राज और शिल्पा ने शादी की थी तब राज की एक्स वाइफ कविता ने उन पर आरोप लगाया था कि शिल्पा ने उनका घर छोड़ा है. जिसके सालों बाद अब एक बार फिर कविता का पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. ऐसे में राज ने अपने पास्ट और एक्स वाइफ को लेकर काफी खुलासे किए हैं. राज ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने इंटरव्यू में अपनी वाइफ कविता के धोखे और शिल्पा की परेशानी को सबके सामने जाहिर किया.

राज ने बताया कि शिल्पा नहीं चाहती थी कि वह यह इंटरव्यू दे लेकिन वो ऐसा जरूर करेंगे. क्योंकि यह करना अब जरूरी हो गया. राज ने बताया कि उनकी पूर्व पत्नी कविता और उनके जीजा के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी. पहले तो राज ने इन बातों को इग्नोर किया. लेकिन धीरे-धीरे पूरा परिवार इस पर चर्चा करने लगा. राज कुंद्रा की मां ने कई बार कविता और उनके दामाद रंगे हाथ पकड़ा था. जब इस बारे में पता चला तो उनका दिल टूट गया. ऐसे में राज ने कविता से दूरी बना लेने में ही समझदारी समझी.


राज के मुताबिक उन्होंने कविता के कई मौके दिए थे. लेकिन कविता उनके जीजा के साथ लगातार संपर्क में थी. जिससे परेशान होकर राज ने कविता और अपनी 40 दिन की छोटी बेटी को छोड़ दिया. राज के मुताबिक वह अपनी बेटी को छोड़े जाने को लेकर काफी दुखी थे. उसकी कस्टडी के लिए उन्होंने कोर्ट में भी लंबी लड़ाई लड़ी. लेकिन बेटी की उम्र के चलते उसकी कस्टडी को कोर्ट ने मां को सौंप दिया. राज के मुताबिक वह आज भी अपनी बेटी का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि वह वक्त के साथ चीजों को समझ जाएगी.

तो ही राज ने शिल्पा के घर तोड़ने के सवाल पर जवाब दिया कि शिल्पा ने उनका घर नहीं तोड़ा. शिल्पा के साथ उनकी मुलाकात कविता से अलग हो जाने के बाद हुई थी. जैसे ही राज और शिल्पा के बारे में खबरें मीडिया में आई तो कविता ने तलाश के दौरान ली जाने वाली पैसे की डिमांड बढ़ा दी और उन्होंने शिल्पा पर घर तोड़ने का आरोप लगाया. राज के मुताबिक शिल्पा ने उन्हें यह इंटरव्यू देने से रोका था. क्योंकि ऐसी बातों अब कहने कोई फायदा नहीं होगा. लेकिन राज के मुताबिक इस इंटरव्यू के बाद उन्हें काफी हल्का महसूस हो रहा है.

Share:

Sindhiya-Pawaiya करीब से मिले, दूरी बरकरार

Sat Jun 12 , 2021
दो विरोधियों के मिलन से ग्वालियर-चंबल की सियासत का चढ़ा पारा भोपाल। प्रदेश की सियासत में भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (BJP leader Jyotiraditya Scindia) का तीन दिवसीय मप्र (MP) का दौरान खासा सुर्खियों में है। 9 जून को राजधानी में एक के बाद एक बैठकें करने के बाद सिंधिया (Sindhiya) 10 एवं 11 जून को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved