नई दिल्ली (New Delhi) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने गुरुवार को भाजपा (BJP) को धन्यवाद दिए. उन्होंने कहा कि, BJP का धन्यवाद कि उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का जन्म अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवार में नहीं हुआ था. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक दिन पहले अपने भाषण में ऐसा दावा किया था. राहुल गांधी ने ओडिशा में अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तीसरे और समापन वाले दिन यहां एक भाषण देते हुए कहा कि पीएम मोदी का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ था जो सामान्य जाति से था.
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
उन्होंने कहा था कि, “मोदी जी यह कहकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि वह ओबीसी हैं. उनका जन्म ‘घांची’ जाति के एक परिवार में हुआ था, जिसे 2000 में गुजरात में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान ओबीसी सूची में शामिल किया गया था. गुजरात का सीएम बनने के बाद उन्होंने अपनी जाति बदलकर ओबीसी कर ली. इसलिए, मोदी जी जन्म से ओबीसी नहीं हैं,” केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और धर्मेंद्र प्रधान ने आरोप लगाया कि गांधी इस मुद्दे पर झूठ फैला रहे हैं.
प्रह्लाद जोशी ने दी थी प्रतिक्रिया
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री जोशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा. “सच्चाई: मोदी की ओबीसी स्थिति को उनके गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से दो साल पहले 27 अक्टूबर, 1999 को मान्यता दी गई थी. @INCIndia ने एक बार फिर ओबीसी समुदाय का अपमान किया है, लेकिन ओबीसी आगामी लोकसभा चुनावों में एक शानदार सबक देगा,”
राहुल गांधी ने किया पलटवार
इसके तुरंत बाद, राहुल गांधी ने भी एक्स पर उन्हें निशाने पर लिया और कहा: “मोदी जी जन्म से नहीं बल्कि ‘कागजी ओबीसी’ हैं. अपने जन्म के पांच दशक बाद तक वह ओबीसी नहीं थे. मेरी इस सच्चाई की पुष्टि करने के लिए भाजपा सरकार को धन्यवाद.”
क्या बोले धर्मेंद्र प्रधान?
ओडिशा से आने वाले केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि “हर बार की तरह, @RahulGandhi का एक और झूठ उजागर हुआ. या तो राहुल गांधी सचमुच अज्ञानी हैं या फिर उन्हें लगता है कि बार-बार झूठ बोलने से झूठ को सच मान लिया जाता है. राहुल गांधी जी को पहले खुद के साथ न्याय करना चाहिए, अगर वह हर दिन इसी तरह झूठ फैलाएंगे और बेचेंगे, तो वह दिन दूर नहीं जब वह केवल हास्य, व्यंग्य और मनोरंजन तक ही सीमित रहेंगे.”
‘राहुल गांधी जो कहते हैं उन्हें समझ नहीं आता’
ओडिशा बीजेपी के महासचिव पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि राहुल गांधी जो कहते हैं उन्हें समझ नहीं आता. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ओडिशा में अपने संक्षिप्त भाषण के दौरान यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री देश में कभी भी जाति जनगणना नहीं कराएंगे, जिसके बिना सामाजिक न्याय हासिल नहीं किया जा सकता. उन्होंने यह भी दावा किया कि अधिकांश लोगों को सामाजिक न्याय से वंचित रखा गया है. राहुल गांधी ने कहा, “केवल कांग्रेस पार्टी ही यह जाति जनगणना कराएगी और भारत में सामाजिक न्याय सुनिश्चित करेगी.”
विधायक पूर्णेश मोदी ने कही ये बात
कांग्रेस सांसद नेता राहुल गांधी के OBC वाले बयान पर गुजरात मोढ तैली समाज के प्रमुख और भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी के बयान की हम कड़ी निंदा करते है, सरासर गलत आरोप है. साल 1994 में गुजरात में जब कांग्रेस की सरकार थी तब हमारी कम्युनिटी को ओबीसी मे समाविष्ट किया गया था. उस समय नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री नहीं थे और ना ही भाजपा की सरकार थी. हर चुनाव के समय राहुल गांधी मोदी – तैली समाज का अपमान करते हैं. यह सही नहीं है समाज मे इससे नाराजगी है. पूरे देश मे तैली समाज के लोग बड़ी संख्या मे हैं और हर राज्य में हैं उनका यह अपमान कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने साधा निशाना
कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘जब भी वह सामाजिक न्याय और जाति जनगणना के बारे में बात करते हैं, तो पीएम मोदी देश में केवल दो जातियों – अमीर और गरीब – के अस्तित्व का उल्लेख करते हैं. यदि दो जातियां हैं, तो आप किसमें से हैं? आप गरीब नहीं हो; आप दिन में कई बार कपड़े बदलते हैं और फिर ओबीसी वर्ग से संबंधित होने के बारे में झूठ बोलते हैं. प्रधानमंत्री ओबीसी से हाथ नहीं मिलाते, बल्कि अरबपतियों को गले लगाते हैं.”
छत्तीसगढ़ पहुंची न्याय यात्रा
उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्य में आदिवासियों की जमीन छीनने की साजिश रची जा रही है. “भाजपा और बीजेडी (ओडिशा की सत्तारूढ़ पार्टी) के बीच एकमात्र अंतर ‘पी’ और ‘डी’ का है; बाकी सब एक जैसा है. वे एक ही सिक्के के दो पहलू हैं,” सफेद टी-शर्ट पहने राहुल गांधी ने गुरुवार को यहां पुराने बस स्टैंड से यात्रा फिर से शुरू की और बेहपहाड़ जाने से पहले एक खुली जीप में किसान चौक की ओर बढ़े. उनके साथ एआईसीसी नेता अजॉय कुमार और ओपीसीसी अध्यक्ष शरत पटनायक भी थे. ओडिशा में लगभग 200 किमी की दूरी तय करने के बाद, ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ गुरुवार दोपहर पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved