बाड़ी थाना पुलिस के अनुसार, नगर के वार्ड नम्बर आठ में रहने वाले 35 वर्षीय जितेंद्र सोनी का शव मंगलवार को फांसी पर लटका मिला। पत्नी रिंकी सोनी (32), बेटा वैष्णव सोनी (12) मृत पड़े मिले। छोटे बेटे कार्तिक सोनी (10) की सांसें चल रही थीं। उसे अस्पताल ले जाया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया कि जांच के दौरान एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पत्नी और दोनों बच्चों के गले में भी रस्सी के निशान हैं। इसलिए यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मौत गला दबाने से हुई है या फिर जहर देने से। मौत का असल कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा। सुसाइड नोट में जितेन्द्र ने अपनी परेशानी का जिक्र करते हुए लिखा है कि मेरा बिजनेस खत्म सा हो रहा है। कुछ समझ ही नहीं आ रहा क्या करना है। मैं अपनी पत्नी और बच्चों से बहुत प्यार करता हूं। मैं ऐसी जिंदगी नहीं जी सकता। मैं बहुत सोचकर कदम उठा रहा हूं। मैं अकेला चला गया तो मेरे परिवार का क्या होगा। यह जमाना बहुत बेकार है। किसी को भी परेशान नहीं किया जाए। इन सबका जिम्मेदार मैं खुद हूं।
पड़ोसियों के मुताबिक, जितेंद्र सोनी की हिंगलाज मंदिर रोड पर बालाजी ज्वेलर्स नाम से दुकान है। उनका सम्पन्न परिवार था। जितेंद्र का दो मंजिला घर और कार है। दुकान भी अच्छी चलती थी। तीन भाइयों में जितेंद्र सबसे बड़ा था। दो छोटे भाइयों में से एक मुंबई और दूसरा भोपाल में काम करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved