गंजबासौदा। शुक्रवार को नगरपालिका, राजस्व एवं पुलिस विभाग ने बरेठ रोड पर सड़क किनारे खड़े दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों को हटाने की मुहिम चलाई। जिसका नेतृत्व एसडीएम विजय राय खुद कर रहे थे। इस दौरान जय स्तंभ चौक से लेकर भावसार पुलिया तक सड़क के किनारे खड़े वाहनों को चेतावनी देते हुए हटाया गया। जिसमें दुपहिया वाहनों को वाहन चालकों द्वारा ना हटाने पर नगरपालिका के वाहन में रखकर ले जाया गया और आधी सड़क घेरकर खड़े चार पहिया वाहनों की हवा निकाली गई। ताकि लोगों को सड़क किनारे दुकानों और संस्थानों के सामने वाहन पार्क करने से रोका जा सके। इस दौरान नगर पालिका और पुलिस प्रशासन द्वारा मुनादी कर व्यापारियों से दुकान के सामने से सामान हटाने काआग्रह किया जा रहा था।
साथ ही चेतावनी दी जा रही थी कि दुकानों के सामने जो भी सामान रखा हुआ है उसे ना केवल जप्त कर लिया जाएगा बल्कि दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। इस दौरान नायब तहसीलदार दिनकर चतुर्वेदी, निशांत सिंह, यातायात सूबेदार रितेश वाघेला के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस दौरान नगरपालिका अमले ने कई लोगों के वाहनों पर कार्रवाई की। नपा द्वारा सोमवार से अतिक्रमण हटाने की बात की जा रही थी लेकिन शुक्रवार को अचानक कार्रवाई को अंजाम देना शुरू कर दिया है। सड़क किनारे वाहन खड़े होने से लोगों को यातायात में परेशानी होती है। मीडिया में इस समस्या को कई बार उठाया जाता रहा है। वही नगरपालिका लोगों को वाहन पार्क करने के लिए स्थान भी मुहैया नहीं करा सकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved