– रमेश साहू हत्याकांड में नहीं मिला सुराग
इंदौर। तेजाजी नगर क्षेत्र के अंतर्गत उमरीखेड़ा में परसों रात हुई शिवसेना नेता रमेश साहू की हत्या के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है, लेकिन पुलिस को शक है कि नौकरों की भूमिका के बगैर इतनी बड़ी वारदात नहीं हो सकती। पुलिस ने ढाबे के कर्मचारियों और चौकीदार सहित नए-पुराने नौकरों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी आरएन भदौरिया का कहना है कि साहू के यहां काम करने वाले नौकर जितेंद्र और राजेश समेत नए-पुराने नौकरों से पूछताछ की और पता लगाने का प्रयास किया गया कि खुले घूम रहे दोनों श्वान वारदात के दौरान भौंके क्यों नहीं। यह भी शक जताया जा रहा है कि वारदात के दौरान श्वानों को कमरे में बंद कर दिया होगा और वारदात को अंजाम देने के बाद वापस बाहर कर दिया होगा। इस बारे में भी पूछताछ की गई। हालांकि नौकर हत्या में शामिल होने की बात से इनकार कर रहे हैं। इन नौकरों की मोबाइल की डिटेल भी निकाली गई है। पुलिस को शक है कि पुराने बदमाशों ने सुपारी लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया। उधर, हत्या की वजह में प्रापर्टी विवाद पर पुलिस फोकस कर रही है। पुलिस के पास जानकारी पहुंची है कि तीन साल पूर्व साहू का पड़ोसियों से उमरीखेड़ा में विवाद हुआ था। अब उन लोगों से भी पुलिस पूछताछ करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved