• img-fluid

    7 साल के सौतेले बेटे को पाल-पोसकर किया जवान, फिर उसी से दो बार हुई प्रेग्नेंट

  • March 30, 2023

    डेस्क: मां और बेटे का रिश्ता दुनिया में सबसे पाक-साफ़ होता है. एक मां अपना समय, अपनी ताकत सभी बच्चे के परवरिश पर ख़र्च कर देती है. इस रिश्ते में सिर्फ और सिर्फ प्यार होता है. लेकिन इन दिनों ज़माना ऐसा हो चुका है कि किस रिश्ते में कौन सा ट्विस्ट आ जाए, कहा नहीं जा सकता है. आज हम जिस मां-बेटे के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उनका रिश्ता वैसे तो सौतेला है लेकिन महिला ने मात्र 7 साल की उम्र से इस बेटे को पाला था. जब वो जवान हो गया तो महिला उसी के प्यार में दीवानी हो गई.

    जी हां, मां-बेटे के रिश्ते को कलंकित करने वाली ये कहानी है मरीना मलमाशेवा और उसके सौतेले बेटे व्लादिमीर शवरीरीं की. मरीना ने व्लादिमीर की परवरिश तब से की थी, जब वो मात्र 7 साल का था. लेकिन अब मरीना व्लादिमीर की पत्नी बन चुकी है और हाल ही में उसके दूसरे दिया है. इस रिश्ते को व्लादिमीर के पिता और मरीना के पहले पति ने सिरे से खारिज करते हुए दोनों को पाप का भागीदार बताया.


    मरीना के पहले पति के मुताबिक़, उसने उसके बेटे को अपने जाल में फंसा लिया है. मरीना तब चर्चा में आई थी जब उसने अपना वेट लॉस किया था. 38 साल की मरीना इसी के बाद मशहूर हुई थी. लेकिन इसके बाद उसके सौतेले बेटे के साथ रिश्ते ने उसे बदनाम कर दिया. अब 23 साल के व्लदीमिर को मरीना ने 7 साल की उम्र से पाला था. मरीना की शादी व्लादिमीर के पिता 47 साल के अलेक्सी शवयरीन के साथ हुआ था. लेकिन जैसे ही व्लादिमीर जवान हुआ, मरीना ने पहले पति को छोड़ दिया.

    हाल ही मरीना ने सोशल मीडिया पर अपने दूसरे बच्चे के वेलकम की स्टोरी शेयर की. इससे पहले व्लादिमीर और मरीना की दो साल की एक बेटी थी. अब मरीना ने बेटे को जन्म दिया. मरीना और व्लादिमीर के पिता ने एक साथ पांच बच्चों को गोद लिया था. लेकिन अब मरीना ने उसके साथ सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं. उसने कहा कि सारे बच्चे ठीक हैं लेकिन उसका उनसे कोई रिश्ता नहीं है. वो व्लादिमीर के साथ काफी खुश है.

    Share:

    अमृतपाल सिंह मामले में पकड़े गए लोगों में से 348 रिहा, पंजाब सरकार ने दी जानकारी

    Thu Mar 30 , 2023
    नई दिल्ली: पंजाब सरकार ने अकाल तख्त को सूचित किया है कि कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के दौरान प्रिवेंटिव कस्टडी में लिए गए 360 लोगों में से 348 को अब रिहा कर दिया गया है. अकाल तख्त के जत्थेदार के निजी सचिव जसपाल सिंह ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved