पुरी: उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी में 5 दिवसीय श्री हनुमंत कथा करने पहुंचे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने धर्मांतरण और गोहत्या को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि लैंड जिहाद और गौ जिहाद के खिलाफ हिंदुओं को बुलंद आवाज करनी होगी.
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उड़ीसा के लोगों से यही प्रार्थना है कि भईया! किसी की बातों में मत आ जाना. धर्मांतरण को उड़ीसा में भी रोकना अनिवार्य है. यहां भी हिंदुत्व का पताका फहराना अनिवार्य है. लैंड जिहाद और गौ जिहाद के खिलाफ हिंदुओं को बुलंद आवाज करनी होगी. यहां की सरकार वर्तमान में बहुत अच्छा कार्य कर रही है, उसके लिए सरकार को साधुवाद.
धीरेन्द्र शास्त्री ने आगे कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि हिंदुओं की माता जिसे गोमाता कहा जाता है. अगर उनकी हत्या होवे तो ये हिंदुओं के लिए सोचनीय विषय है. हिंदु कुत्ते पालने में माहिर हैं लेकिन गौमाता को नहीं रख पा रहे हैं, ये दुर्भाग्य है. हिंदुओं को गए बचाने के लिए गौरक्षा करनी होगी.
धीरेन्द्र शास्त्री ने यहां पहुंचकर मीडिया से भगवान जगन्नाथ की महिमा का बखान भी किया. उन्होंने कहा कि पुरी की इस पावन धरती पर श्री जगन्नाथ प्रभु साक्षात विराजमान हैं. एक समय कालांतर में कलयुग के प्रभाव के कारण जब सभी तीर्थ गंगा, यमुना आदि विलुप्त की स्थिति पर आ जाएंगी तो उस वक्त भी देवत्व रुप में भगवान जगन्नाथ विराजमान रहेंगे. उनका देवत्व कम नहीं होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved