रायपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हो रहे हैं. शहर में अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. इस भीषण गर्मी में रायपुर के पंडरी थाना (Pandari Police Station) के बाहर रखे पुरानी गाड़ियों में आग (fire in old car) लग गई है. आग इतनी तेजी से बढ़ी की कुछ देर में ही 15 से 20 पुरानी गाड़ियां जलकर खाक हो गई.
थाने के बाहर पुरानी वाहन में अचानक लगी आग
दरअसल पंडरी थाने में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ है. पुलिस थाने के ठीक बाहर चार पहिए और दो पहिए आवाहनों में आग लगी है. ये वो गाड़ियों हैं जिन्हें पुलिस ने अलग-अलग आपराधिक मामलो में जब्त किया है. चश्मदीदों ने बताया की अचानक दोपहर में गाड़ियों से धुंआ उठा और देखते ही देखते आग लग गई. आग कैसे लगी ये अब तक पता नहीं चला. आग फैलने से बड़ा हादसा हो सकता था. आस पास में कई मकान थे.
आग लगने का कारण अज्ञात
वहीं देखते ही देखते पंडरी थाने के पुलिस अफसरों ने तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी. कुछ ही देर में फायर ब्रिगेट की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन गाड़ियों के टायर ने आग को बढ़ा दिया. जिसके कारण दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने में जद्दोजहद करनी पड़ी. जद्दोजहद के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. वहीं पंडरी थाने की तरफ से बताया गया है कि आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. इस हादसे में पुलिस के द्वारा जब्त पुरानी गाड़ियां जल गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved