एक और सिस्टम सक्रिय
सोमवार। देशभर में लगातार मौसम बदल रहा है। कभी भीषण गर्मी तो कभी बारिश, आंधी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। मई जहां मध्यप्रदेश (MP)में बारिश एक नया रिकार्ड बना रहा है तो वहीं मौसम विभाग ने 25 मई तक एक और सिस्टम बनने की भविष्यवाणी की है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मध्यप्रदेश सहित देश के 20 राज्यों में बारिश के साथ आंधी और वज्रपात की आशंका व्यक्त की गई है। पहाड़ी क्षेत्र असम, मेघालय, उत्तराखंड (Uttarakhand) और हिमाचल (Himachal) में तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। यहां भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। उत्तराखंड में तूफान की आशंका के बीच पर्यटकों को चेतावनी जारी की गई है कि जब तक सरकारी आदेश न हो यात्रा का कार्यक्रम न बनाएं। निर्देश मिलने पर ही होटलों से बाहर निकलें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved