img-fluid

आने वाला है बारिश का मौसम, आकर्षक डिस्कॉउंट पर खरीदें ये शानदार रेनकोट

June 23, 2022

नई दिल्ली। मॉनसून में घर में मौसम के मजे लेने के साथ-साथ बाहर घूमने का भी अलग मजा है, लेकिन ऐसे में रेनकोट और छाता हमारा काम आसान कर देते हैं, अगर आप रेनकोट लेने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का है। Amazon पर बहुत सस्ते में स्टाइलिश रेनकोट मिल रहे हैं, काफी शानदार डिस्काउंट में आप अच्छे रेनकोट खरीद सकते हैं।


ये रेनकोट दिखने में काफी स्टाइलिश है, इस रेनकोट में डबल लेयल हुडी दी हुई है, अभी इस रेनकोट पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप इसे अभी खरीदते हैं तो ये आपको आकर्षक कीमत पर मिल जाएगा। बाइकर्स के लिए ये रेनकोट बेस्ट है, क्योंकि इसकी लंबाई भी काफी बेहतर है।इन ट्रांसपेरेट रेनकोट को आप किसी भी ड्रेस के साथ आसानी से पहन सकते हैं, बारिश के मौसम में ऐसे रेनकोट और स्टाइलिश लगते हैं। Amazon पर ये रेनकोट बेहद सस्ते में मिल रहे है।

Share:

साची तिवारी ‘बाल शिव’ में निभायेंगी सुमति का किरदार

Thu Jun 23 , 2022
एण्डटीवी के शो ‘बाल शिव‘ (Bal Shiva) में जल्दी ही एक नई एंट्री होने वाली है। कई लोकप्रिय टेलीविजन शोज में काम कर चुकीं साची तिवारी (sachi tiwari) इस शो में सुमति का किरदार निभाएंगी। सुमति विद्याधर और सुलोचना (Sumati Vidyadhar and Sulochana) की बेटी है। वह महासती अनुसुइया, यानि मौली गांगुली का पुरजोर समर्थन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved