इंदौर। पहले ही ड्रेनेज और नर्मदा लाइनों के लिए नगर निगम ने शहर के कई स्थानों की सडक़ों को खोदकर पटक दिया था। बारिश के बाद दर्जनों इलाकों के मुख्य मार्गों की सडक़ें खस्ताहाल हो गई हैं। डामर की सडक़ों के खस्ताहाल होने से कई स्थानों पर यातायात भी जाम हो रहा है। पिछले दो दिनों में मावठे की बारिश के बाद मध्य क्षेत्र के कई इलाकों की डामर की सडक़ें बदतर हो गई हैं। बड़े-बड़े गड््ढों के कारण वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं और कई जगह गिट्टी-मुरम गड््ढों में बिछाए जाने के कारण स्थिति और बिगड़ रही है।
सुभाष मार्ग, रामबाग, भोई मोहल्ला, बजाजखाना चौक से लेकर कई हिस्सों में वर्षों पुरानी डामर की सडक़ों की हालत खस्ता है। इसी प्रकार तिलकपथ और उसके आसपास के हिस्सों में भी दो दिनों से डामर की सडक़ें जगह-जगह से खस्ताहाल हो गई हैं। निगम ने इससे पहले शहर के कई स्थानों पर ड्रेनेज लाइन और नर्मदा की सप्लाय लाइनों के लिए सीमेंट की नई सडक़ें खोद दी थीं। इसके कारण पहले से ही यातायात का कबाड़ा हो रहा था, अब डामर की सडक़ें भी खस्ताहाल होने के कारण रोज अलग-अलग क्षेत्रों में जाम की नौबत बन रही है। कल भी प्रेमसुख सिनेमा से लेकर गौतमपुरा, आड़ा बाजार, कबूतरखाना और आसपास के अन्य क्षेत्रों में जाम की स्थिति बन गई। नंदलालपुरा चौराहे पर यातायात सिग्नल बंद होने पर स्थिति घंटों तक खराब रही। कुछ युवाओं की टीम ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए चौराहे पर डटी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved