ब्रासीलिया (Brasilia)। दक्षिणी ब्राजील (Southern Brazil) में बारिश कहर ढा (Rain wreaks havoc ) रही है। रविवार को मिली आधिकारिक सूचना के अनुसार यहां बाढ़ और भूस्खलन (floods and landslides) से पिछले सप्ताह में कम से कम छह लोगों की मौत (At Least Six Dead) हो चुकी है।
डिप्टी गवर्नर गेब्रियल सूजा (Deputy Governor Gabriel Souza) ने एक्स पर कहा कि मौतें सांता कैटरीना और रियो ग्रांडे डो सुल राज्यों में हुईं और बाद में संपत्तियों की भारी क्षति हुई। हालात इतने खराब कि हजारों लोगों ने व्यायामशालाओं में शरण ली।
रियो ग्रांडे डो सुल में ताक्वारी नदी अपने किनारों को छोड़ कई इलाकों में दाखिल हुई और तबाही मचा दी। मंजर ऐसा था कि कुछ सड़कें पूरी तरह से कीचड़ से भर गईं और पेड़ भी टूट गए। इधर, रोका सेल्स में, दर्जन स्वयंसेवक रविवार को नदी द्वारा छोड़ी गई मिट्टी और मलबे की गंदगी से अवरुद्ध सड़कों को साफ करने के लिए काम करते दिखाई दिए।
जलवायु परिवर्तन दे रहा आपदाओं को बढ़ावा
दक्षिणी ब्राजील हाल के महीनों में मूसलाधार बारिश और सितंबर में चक्रवात जैसी चरम मौसम की घटनाओं से बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिसमें 50 से अधिक लोग मारे गए। विशेषज्ञों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन इनमें से कई आपदाओं को बढ़ावा दे रहा है।
सांता कैटरीना में, मंगलवार को शुरू हुई भारी बारिश से भी मौतें हुईं और गवर्नर ने 64 शहरों में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी। सबसे अधिक प्रभावित चार शहरों में, तीन दिनों में हुई बारिश नवंबर के पूरे महीने की अपेक्षा से दोगुनी से भी अधिक थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved