• img-fluid

    तूफान नलगे के बाद फिलीपींस में बारिश का कहर, लैंडस्लाइड से 80 की मौत, 31 लापता

  • October 31, 2022

    मनीला। फिलीपींस (Philippines) में ट्रॉपिकल तूफान नलगे (tropical storm nalge) के बाद बाढ़ और बारिश (flood and rain) से प्रेरित भूस्खलन (landslide) से मौत का आंकड़ा 47 से बढ़कर 80 हो गया है. देश की आपदा एजेंसी के अनुसार 31 लोगों के लापता होने की सूचना है. करीब 48 लोग घायल हुए हैं. फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर (President Ferdinand Marcos Jr) ने आपदा पर दुःख व्यक्त किया है।

    रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आधी से ज्यादा मौतें दक्षिणी स्वायत्त क्षेत्र बंगसामोरो में दर्ज की गईं, जहां 10 लोगों के लापता होने की सूचना है और करीब 48 लोग घायल हुए हैं. ट्रॉपिकल तूफान नलगे 30 अक्टूबर, 2022 को आया था जिसे फिलीपींस के कुसियोंग गांव के निवासी सुनामी समझ बैठे, जिसके चलते वे पहाड़ की तरफ ऊंचे स्थान की ओर दौड़ पड़े और फिर वहीं जिंदा दफन हो गए।


    भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण बुनियादी ढांचे को 384 मिलियन पेसो (6.62 मिलियन डॉलर) के नुकसान का अनुमान लगाया गया था. राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर, सोमवार को राजधानी मनीला के पास कैविटे प्रांत में जलमग्न गांवों का हवाई निरीक्षण करने वाले हैं, उन्होंने विशेष रूप से बंगसामोरो क्षेत्र के मागुइंडानाओ प्रांत में मौतों की संख्या पर दुख व्यक्त किया है।

    नलगे तूफान, फिलीपींस से टकराने वाला इस साल का दूसरा सबसे घातक चक्रवात है. फिलीपींस में सालाना औसतन 20 ट्रॉपिकल तूफान आते हैं, वहीं मौसम ब्यूरो ने कहा है कि तूफान सोमवार के बाद से फिलीपींस से आगे बढ़ जाएगा।

    Share:

    पाकिस्तानी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' ने 17 दिनों में किया कमाल, RRR को छोड़ा पीछे

    Mon Oct 31 , 2022
    नई दिल्ली। फवाद खान (Fawad Khan) की पाकिस्तानी फिल्म (pakistani movie) ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ (‘The Legend of Maula Jatt’) की कमाई धीमी पड़ने का नाम ही नहीं ले रही है. फिल्म को रिलीज हुए 17 दिनों से ज्यादा का समय हो गया है और अभी भी ये नए रिकॉर्ड्स बनाने में लगी हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved