• img-fluid

    छत्तीसगढ़ के इन जिलों में कहर ढाएगी बारिश, शिवनाथ नदी उफान पर, दुर्ग के गांव डूबे

  • September 11, 2024

    रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के 10 जिलों में भारी बारिश (heavy rain) होने के आसार हैं. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से और उससे लगे ओडिशा के इलाकों में एक मानसूनी सिस्टम बना था. यह देश के पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी हिस्से की तरफ बढ़ गया है. इस सिस्टम के वजह से राज्य में भारी बारिश हो सकती है. एक ट्रफ लाइन छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों से आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है. दूसरी ओर, पूरे राज्य में नदी-नाले उफान पर हैं. लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.


    मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी, बिलासपुर, कोरिया, कोरबा, बलरामपुर, रायगढ़, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा, सुरजपुर और सरगुजा में भारी बारिश हो सकती है. प्रदेश में कई जगह तेज हवाएं और बिजली गिरने की आशंका है. इधर, राजनांदगांव शहर के वार्ड नंबर-51 हल्दी में बारिश मुसीबत का सबब बनती जा रही है. जिले के मोगरा बैराज, घुमरिया बैराज, सूखा नाला बैराज और अन्य बैराजों से हजारों क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.

    शिवनाथ नदी उफान पर है. शिवनाथ नदी के किनारे बसे हल्दी वार्ड में पानी घुस गया है. यह पानी लोगों के घरों, स्कूलों और मुख्य गलियों में भी बह रहा है. इससे लोग परेशान हो रहे हैं. हल्दी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में भी पानी घुस गया है. यहां स्कूल फिलहाल बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने नदी किनारे वाले क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है. अधिकारियों ने लोगों से शिवनाथ नदी किनारे नहीं जाने की अपील की है.

    दुर्ग जिले में लोगों पर बाढ़ का कहर बरपा है. जिले के कई गांव डूब गए हैं. शिवनाथ नदी में बाढ़ की वजह से हिर्री गांव में दो लोग फंस गए. उन्हें एसडीआरएफ की टीम ने बचा लिया. निचले इलाकों में पानी भरने से घरों का सामान खराब हो गया है. कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क कट गया है. एसडीआरएफ की टीम लगाता बचाव कार्य में जुटी हुई है.

    Share:

    दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.8, पाकिस्तान में था केंद्र

    Wed Sep 11 , 2024
    नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बुधवार को भूकंप (Earthquake) के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान ( Pakistan) में था. इस्लामाबाद (Islamabad) और लाहौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई. भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved