img-fluid

बारिश आएगी, तीन दिन बाद नया सिस्टम बनने की उम्मीद

September 03, 2023

भोपाल। जुलाई और अगस्त में मानसून (Monsoon) की बेरुखी और लंबे ब्रेक के बाद मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सूखे का संकट गहराने लगा है। इन्दौर सहित 45 जिले ऐसे हैं, जहां पर 12 से 90 फीसदी तक बारिश कम हुई है। अब सितंबर (September) माह में बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार बंगाल (Bengal) की खाड़ी से उठे कम दबाव के चलते मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक सिस्टम बन रहा है और अगले दो दिन बाद मानसून सक्रिय हो सकता है। यह सिस्टम 17 से 20 सितंबर तक जारी रहेगा, जिसके कारण मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल बारिश की बेरूखी के चलते कई जिलों में तापमान 32 से 33 डिग्री तक बना हुआ है।


पूरा प्रदेश सूखा, सभी को अच्छी बारिश का इंतजार
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से उठे कम दबाव के चलते मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक सिस्टम बन रहा है और अगले दो दिन बाद मानसून सक्रिय हो सकता है। यह सिस्टम 17 से 20 सितंबर तक जारी रहेगा, जिसके कारण मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। आने वाले दिनों में जिन जिलों में बारिश की संभावना है उनमें शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, सतना, दमोह, सागर, छतरपुर हैं।


33 डिग्री पर पहुंचा दिन का पारा, गर्मी ने किया परेशान
इन्दौर शहर में पिछले कुछ दिनों से बारिश थम जाने और बादल छंट जाने के कारण धूप के तेवर तीखे होते जा रहे हैं। कल करीब दो माह बाद पारा 33 डिग्री पर पहुंचा। इससे पहले 5 जुलाई को दिन का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री पर पहुंचा था। इसके बाद से यह 30 डिग्री या उससे नीचे ही बना हुआ था। बीच में तो यह 25 डिग्री के नीचे भी जा चुका है। तेज धूप के कारण दिन में गर्मी के साथ ही रात को भी उमस का अहसास हो रहा है। यही हाल पूरे प्रदेश का है और पूरे प्रदेश में अब अच्छी बारिश का इंतजार किया जा रहा है।

Share:

ओवैसी की पार्टी ने ‘वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा’ का नारा दिया

Sun Sep 3 , 2023
खजराना में हुई बैठक में चार वार्डों में अध्यक्षों की नियुक्ति इंदौर। असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) भी इस बार प्रदेश में अपने उम्मीदवारों को खड़े करने पर विचार कर रही हैं। कल पार्टी की खजराना क्षेत्र में बैठक हुई जिसमें ‘वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा’ का नारा दिया। इंदौर में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved