img-fluid

मालवा-निमाड़ में 97 ग्रिडों का बारिश का पानी उतारेंगे जमीन में

July 02, 2023

  • बिजली कंपनी का नवाचार

इंदौर। बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के साथ ही पर्यावरण भी बेहतर रहे इस पर नवाचार कर रही है कंपनी क्षेत्र मालवा निमाड़ में 97 नए ग्रिड का निर्माण प्रगति पर है प्रबंध निदेशक ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि गिड एरिया के बारिश का पानी जमीन में उतारने की व्यवस्था की तत्काल की जाए।

इंदौर जिले में इमलीखेड़ा,राजौदा , पिवडाय, बढिय़ाकीमा, लिंबोदा गारी, गवली पलासिया ,दलौदा आदि स्थानों पर नए ग्रेड बनाए जा रहे हैं। ऐसा पहली बार है जब ग्रिड के पानी को सीधे जमीन में उतार जाने के निर्देश दिए गए हैं बिजल कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने शुक्रवार को इंदौर जिले के सांवेर क्षेत्र के ईमलीखेड़ा में आरडीएसएस के तहत बन रहे 33/11 केवी के ग्रिड स्थल का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समय पर ग्रिड का सिविल एवं इलेक्ट्रिक कार्य हो, गुणवत्ता से कार्य प्रगति हो, साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग भी सुनिश्चित की जाए। श्री तोमर ने संबंधित एजेंसी एड्रेक को निर्माण सामग्री समय पर कार्यस्थल पर मुहैया कराने, गुणवत्ता के साथ समय पालन के लिए निर्देशित किया।


श्री तोमर ने सिविल के मुख्य अभियंता गिरीश व्यास को ग्रिडों के सिविल कार्य की सघन मानिटरिंग के भी निर्देश दिए। उन्होंने धरमपुरी वितरण केंद्र पर इंजीनियरों की बैठक भी ली एवं उपभोक्ता सेवाएं, आपूर्ति, राजस्व संग्रहण, लॉस में कमी लाने आदि विषयों पर फोकस रखने के निर्देश दिए। श्री तोमर ने कहा कि यदि ट्रांसफार्मर में खराबी आती है, तो उसे समय पर बदला जाए। गांवों में भुगतान के लिए डोर टू डोर एप सबसे अच्छा उपाय है, इस सुविधा का विस्तार किया जाए, ताकि बिल राशि समय पर मिले, उपभोक्ताओं पर बकाया राशि का भार न बढ़े। ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा, ने बताया कि कृषि उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली प्रदाय की जा रही है।

Share:

रेलवे ने शुरू की हेरिटेज ट्रेन चलाने की कवायद

Sun Jul 2 , 2023
मुंबई मुख्यालय से रतलाम मंडल ने मांगीं जरूरी अनुमतियां इंदौर (Indore)। मानसून सीजन आने के साथ आखिरकार रेलवे ने पातालपानी-कालाकुंड के बीच हेरिटेज ट्रेन चलाने की कवायद फिर शुरू कर दी है। ट्रेन को चालू करने के लिए रतलाम रेल मंडल ने पश्चिम रेलवे के मुंबई मुख्यालय से जरूरी अनुमतियां मांगी हैं। ट्रेन शुरू करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved