भोपाल मौसम केंद्र ने जारी किया अलर्ट, दिन और रात के तापमान में भी आई कमी
इंदौर। इंदौर (Indore) सहित प्रदेश (state) के कई हिस्सों में 20 मार्च को बारिश (Rain) होने की संभावना है। इसे लेकर कल भोपाल मौसम केंद्र (weather station) ने चेतावनी भी जारी की है। वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सहित दो चक्रवातों के असर से इंदौर सहित प्रदेश के बाकी हिस्सों में नमी आ रही है। इससे बारिश की स्थिति बन रही है। कल से ही शहर के आसमान पर बादल भी छाने लगे हैं। इसके कारण दिन और रात के तापमान में कमी भी दर्ज की गई है।
2 डिग्री गिरा दिन और रात का पारा
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा लेकिन परसो की अपेक्षा करीब 2 डिग्री कम था। वहीं वहीं रात का न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा, लेकिन परसो रात की अपेक्षा 2 डिग्री कम रहा। इस दौरान हवाओं की दिशा उत्तरी और उत्तर-पूर्वी रही और अधिकतम गति 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज तापमान में और गिरावट आएगी, साथ ही अगले कुछ दिन तापमान 34 से 35 डिग्री के बीच ही बना रहेगा, जिससे तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। माह की अंत तक एक बार फिर तापमान बढऩा शुरू होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved