img-fluid

इंदौर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में 20 को बारिश की चेतावनी

  • March 17, 2025

    भोपाल मौसम केंद्र ने जारी किया अलर्ट, दिन और रात के तापमान में भी आई कमी

    इंदौर। इंदौर (Indore) सहित प्रदेश (state) के कई हिस्सों में 20 मार्च को बारिश (Rain) होने की संभावना है। इसे लेकर कल भोपाल मौसम केंद्र (weather station) ने चेतावनी भी जारी की है। वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सहित दो चक्रवातों के असर से इंदौर सहित प्रदेश के बाकी हिस्सों में नमी आ रही है। इससे बारिश की स्थिति बन रही है। कल से ही शहर के आसमान पर बादल भी छाने लगे हैं। इसके कारण दिन और रात के तापमान में कमी भी दर्ज की गई है।



    भोपाल मौसम केंद्र के मुताबिक 19 से ही प्रदेश के मध्य और पूर्वी हिस्से में बारिश की गतिविधि शुरू होगी और 20 मार्च को इसका असर इंदौर सहित पश्चिमी मध्यप्रदेश के भी ज्यादातर क्षेत्रों में नजर आने लगेगा। मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ इस समय उत्तरी पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। वहीं एक चक्रवाती घेरा उत्तर-पूर्वी राजस्थान और इससे लगे हरियाणा के ऊपर भी बना हुआ है। ऐसा ही एक चक्रवाती घेरा उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश के ऊपर भी बना हुआ है। वहीं एक ट्रफ लाइन उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश से लेकर मराठवाड़ा तक बनी हुई है। इन्हीं सभी कारणों के चलते प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कल से बादल भी छाए हुए हैं, जो आने वाले दिनों में और घने होने के आसार हैं। इसे लेकर मौसम विशेषज्ञों ने किसानों को भी फसल का ध्यान रखने की सलाह दी है।

    2 डिग्री गिरा दिन और रात का पारा
    विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा लेकिन परसो की अपेक्षा करीब 2 डिग्री कम था। वहीं वहीं रात का न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा, लेकिन परसो रात की अपेक्षा 2 डिग्री कम रहा। इस दौरान हवाओं की दिशा उत्तरी और उत्तर-पूर्वी रही और अधिकतम गति 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज तापमान में और गिरावट आएगी, साथ ही अगले कुछ दिन तापमान 34 से 35 डिग्री के बीच ही बना रहेगा, जिससे तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। माह की अंत तक एक बार फिर तापमान बढऩा शुरू होगा।

    Share:

    रविवार को केयर हॉस्पिटल में फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प

    Mon Mar 17 , 2025
    लगातार बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामलों के चलते कैंसर सहित अन्य बीमारियों की भी जांच होगी इंदौर। हार्ट अटैक के लगातार बढ़ रहे मामलों से हर समाज चिंतित और परेशान है। इसीलिए शहर में 23 मार्च रविवार को एक दिवसीय फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प लगाया जा रहा है, जिसमें हार्ट सहित अन्य गंभीर बीमारियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved