img-fluid

तमिलनाडु समेत तीन राज्यों पर बारिश की मार, जमकर ठिठुरता NCR

December 18, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । कड़ाके (tough)की सर्दी के बीच देश के दक्षिणी (southern)राज्यों मे मौसम विभाग (weather department)ने भारी से भारी बारिश (Heavy rain)की भविष्यवाणी (Prediction)की है। आईएमडी ने तमिलनाडु राज्य के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। केरल और लक्षद्वीप में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम की चेतावनी के बाद स्टालिन सरकार ने आज प्रभावित जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें रद्द की गई हैं। वहीं, पहाड़ी राज्यों हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी से दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर पश्चिमी राज्यों में ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन सर्दी का सितम और भारी पड़ने वाला है, पारा और लुढ़कने की संभावना जताई है।

आईएमडी के अनुसार, दक्षिण तमिलनाडु में 17 और 18 दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। यहां भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इससे पहले रविवार को कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी और तेनकासी जिलों में भारी बारिश हुई। कुछ क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई। शनिवार से दक्षिणी तमिलनाडु के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश के चलते निचले इलाकों के घरों में पानी घुस गया है। 18 दिसंबर को लक्षद्वीप में भी भारी बारिश होने की संभावना है।


कई जिलों में स्कूल बंद
मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) बुलेटिन में कहा गया है कि एक चक्रवाती परिसंचरण अब कोमोरिन क्षेत्र और उसके पड़ोस पर देखा जा रहा है, जो मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है। मौसम की स्थिति को देखते हुए कन्याकुमारी, तूतीकोरिन और तेनकासी जिलों के स्कूलों ने छुट्टी की घोषणा कर दी है।

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अधिकारियों को बाढ़ के खतरे को भांपते हुए कन्नाडियन चैनल में अधिशेष पानी छोड़ने का निर्देश दिया, जो बाढ़ के पानी को तिरुनेलवेली और थूथुकुडी जिलों तक जाने से रोकेगा। बाढ़ से यहां के किसानों के लिए मुश्किल पैदा हो सकती है। कन्याकुमारी, रामनाथपुरम, पुदुकोट्टई, तंजावुर, तिरुवरूर और नागपट्टिनम जिलों में भारी बारिश हुई है। तिरुनेलवेली जिले के नालुमुक्कू क्षेत्र में सबसे अधिक 19 सेमी वर्षा दर्ज की गई।

भारी बारिश से कई ट्रेनें रद्द
तमिलनाडु में रविवार रात से चार जिलों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है। खराब मौसम के कारण सोमवार को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद किए गए हैं। कई ट्रेनें या तो पूरी तरह से रद्द कर दी गईं या आंशिक रूप से रद्द कर दी गईं क्योंकि बाढ़ के पानी से रेल पटरियां डूब गईं हैं और पटरियों के आस-पास की गिट्टी बह गई है।

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से दो डिग्री कम है। हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शनिवार को हुई बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का सितम बढ़ गया है। यहां रात को तापमान 5 डिग्री तक पहुंच रहा है। कड़ाके की सर्दी के बीच घुप कोहरे ने भी लोगों का हाल बेहाल कर दिया है।

पंजाब और हरियाणा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में रविवार को ठंड की स्थिति बनी रही और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटियाला में पारा 6.7 डिग्री सेल्सियस और लुधियाना में 7.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 6.6 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 7.4 डिग्री सेल्सियस और नारनौल में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने आगामी तीन दिनों में उत्तर पश्चिमी राज्यों में पारा और लुढ़कने की संभावना जताई है।

यूपी और बिहार में मौसम

मौसम विभाग ने यूपी और बिहार राज्यों में तापमान में भारी गिरावट की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहेंगे। वहीं, बिहार में सुबह के समय कोहरे और धुंध का प्रभाव बना रहेगा। पछुआ हवा के कारण सुबह-शाम के समय ठंड बरकरार रहेगी।

कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी

जम्मू कश्मीर के गिलगिट, बाल्टिस्तान, लद्दाख और मुजफ्फराबाद में बर्फबारी हुई है। हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू और मनाली समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। वहीं, उत्तराखंड के भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है।

Share:

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, टीम में कोई बदलाव नहीं

Mon Dec 18 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। ऑस्ट्रेलिया (Australia)और पाकिस्तान (Pakistan)के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (boxing day test match)के लिए मेजबान (host)ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान (announcement)हो गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई बदलाव तो नहीं हुआ है, लेकिन एक खिलाड़ी को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved