• img-fluid

    बारिश से बेहाल राजधानी की परवाह छोड़ केजरीवाल ले रहे उत्तराखंड चुनाव में दिलचस्पी: तिवारी

  • August 21, 2020

    नई दिल्ली। दिल्ली में भीषण बारिश के बाद शहर के कोने-कोने में उत्पन्न हुए गंभीर हालात की चिंता न करते हुए उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सियासी जमीन खोजने पर दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजीरवाल पर कड़ा हमला बोला है। तिवारी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य के मुखिया को भीषण बारिश के बाद दिल्ली में जलभराव से लोगों को हो रही समस्या की जरा सी भी चिंता नहीं हैं। ऐसे हालात में वे दिल्ली के लोगों को अकेला छोड़ उत्तराखंड के चुनाव में दिलचस्पी लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल के राजनैतिक इतिहास पर नजर डालें तो उन्होंने आज तक किसी भी कार्य अथवा योजना को पूरा नहीं किया।

    तिवारी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही राजधानी दिल्ली में प्रचंड बारिश हुए थे। जिससे पूरी दिल्ली में जलभराव की समस्या के साथ साथ मिंटो ब्रिज पूरा जलमग्न हो गया और उसमें डूबने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई, लेकिन केजरीवाल सरकार न तो उस बारिश से की सबक सीखा और न ही लोगों को इससे निजाता दिलाने के लिए कोई कार्य योजना बनाई। उन्होंने कहा कि गैर ज़िम्मेदार मुख्यमंत्री और बदहाल प्रशासनिक व्यवस्था की वजह से पूरी दिल्ली बदहाल है। मैं मुख्यमंत्री केजरीवाल से एक भार फिरसे दिल्ली में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए तत्काल सर्वदलीय और संबंधित सर्वविभागीय बैठक बोलना की मांग करता हूं।

    पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लगातार दो दिन की बारिश से दिल्ली की रफ्तार ठहर गई है। कोरोना की मार झेलने के बाद अब दिल्ली के व्यापारियों को जलभराव की समस्या से दो चार होना पड़ा है। पहले कोरोना ने उनके व्यापार को प्रवाभिवत किया है और अब बारिश की वजह से जगहों-जगहों पर हो रहे जलभराव ने करना शुरु कर दिया है। लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री को इन सबकी जरा सी परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से दिल्ली के करोड़ों लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है जोकि अब लोगों के लिए सिर दर्द बना चुका है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    गोल्ड रिजर्व के मामले में भारत नौवें पायदान पर: डब्लूजीसी

    Fri Aug 21 , 2020
    नई दिल्ली। विश्व स्वर्ण परिषद द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त, 2020 के प्रथम पखवाड़े तक भारत के पास 657.7 टन गोल्ड रिजर्व दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि भारत स्वर्ण भंडार (गोल्ड रिजर्व) के मामले में दुनिया के दस शीर्ष देशों में नौवें पायदान पर है। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्लूजीसी) के मुताबिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved