उज्जैन। कल शाम से शुरु हुई बेमौसम बरसात का दौर आज सुबह भी शुरू हो गया। इसके चलते कृषि उपज मंडी में कल के मुकाबले गेहूं की आवक घट गई। कल मंडी में 16 हजार से अधिक बोरी गेहूं आया था। आज यह लगभग 10 हजार बोरी तक सिमट कर रह गया।
कृषि उपज मंडी कार्यालय के महेंद्र जैन ने बताया कृषि उपज मंडी में वैसे ही पिछले दो सप्ताह से गेहूं तथा अन्य उपज की आवक कमजोरी रही है। हालांकि बुधवार को मंडी में 16 हजार से अधिक बोरी गेहूं आया था। कल नीलामी में लोक वन गेहूं 3152 रुपए के अधिकतम भाव पर बिका था। सोयाबीन की भी लगभग साढ़े 3 हजार बोरी आई थी। परंतु कल शाम हुई बारिश और आज सुबह से फिर हो रही बरसात के कारण कल के मुकाबले आवक कम हो रही है। आज सुबह 10 बजे तक मंडी में नीलामी का एक शेड बारिश से भर गया था। इसके बावजूद आई लगभग 10 हजार बोरी गेहूं की सुबह नीलामी हुई। कल के मुकाबले सोयाबीन की आवक पर भी बारिश का असर पड़ा। कल शाम तेज आंधी तूफान के साथ रात तक बारिश का दौर चला। वहीं आज सुबह 8 बजे से भी रुक-रुक कर बारिश होने लगी थी। इसके कारण कृषि उपज मंडी प्रांगण में सड़क भीग गई थी और कई जगह पानी भर गया था। हालांकि पहले से सचेत व्यापारियों ने खुले में रखी अपनी उपज को तिरपाल से ढंक दिया था। कुल मिलाकर आज बारिश के कारण मंडी में उपज की आवक पर असर पड़ा है। आज सुबह मंडी में किसान भी कम पहुंचे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved