National Geographic shares photograph of the #EverestRegion in #Nepal where an automated weather station records data has been set up at Camp II on Everest. Thank you @NatGeo pic.twitter.com/SCA5AcZO0N
— Nepal Tourism Board (@nepaltourismb) March 22, 2023
मौसम पूर्वानुमान विभाग के मुताबिक पश्चिमी हवा के साथ स्थानीय हवा का भी असर है। नेपाल के विभिन्न हिस्सों में 23 मार्च तक बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। नेपाल के तमाम हिस्सों में बारिश हुई है। हिमालय और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी हुई।माउंट एवरेस्ट क्षेत्र में बर्फबारी के कारण ट्रैकिंग में दिक्कतें हो रही हैं। ट्रैकिंग के लिए यह सबसे अच्छा महीना है, लेकिन भारी बारिश-बर्फबारी ने कारोबार में कठिनाइयां पैदा कर दी हैं। बारिश ने ईस्ट-वेस्ट हाई-वे के तहत आने वाले बुटवल-नारायणगढ़ रोड सेक्शन को ब्लॉक कर दिया है। यातायात पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved