उज्जैन। शहर में आज मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है। इसे लेकर दिल्ली और भोपाल मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट के तहत 2.5 से 8 इंच तक बारिश का अनुमान होता है, साथ ही हवाएं 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं। हालांकि कल भी मौसम विभाग ने उज्जैन में अच्छी बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन पिछले 24 घंटों में सिर्फ 2.2 मिलीमीटर बारिश ही रिकार्ड हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती घेरे के कारण उज्जैन में आज और कल भारी बारिश की संभावना है। आज सुबह से उज्जैन में बारिश शुरू हो गई हैं और रुक-रुककर हल्की बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक कल के बाद अगले कुछ दिन हल्की बारिश होगी। वैसे उज्जैन में इस साल अब तक पिछले साल की तुलना में कम बारिश हुई है । है, फिर भी भोपाल सहित कुछ अन्य शहरों से उज्जैन में बारिश का आंकड़ा काफी कम है। कल दिन का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा, जो सामान्य था।
सुबह से हो रही तेज बारिश
बुधवार की सुबह 8 बजे से शहर में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश के कई मुख्य मार्गों की सड़कों पर पानी जमा हो जाने से यातायात में बाधा उत्पन्न हुई। नई सड़क, तोपखाना, हनुमान नाका सहित कई जगह सड़क पर पानी भर गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved