img-fluid

सुबह बरसे, दिन में खिली धूप

July 16, 2023

  • दो दिनों से राहत दे रहे बादल, जुलाई का कोटा पूरा नहीं

जबलपुर। 10 दिनों की धूप और उमस के बाद हफ्ते के आखिरी दो दिन बारिश के लिहाज से अच्छे रहे। शनिवार के बाद रविवार को भी बादल सुबह से मेहरबान रहे। हालाकि, दोपहर तक धूप खिल गयी थी। संभव है शाम को रिमझिम फिर तर कर जाए। इधर, मौसम विभाग का अनुमान है 17 जुलाई से 19 जुलाई के बार बारिश का नया अंदाज देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि जुलाई के अंत तक रैनी सिस्टम एक्टिव हो जाएंगे,जो बारिश का कोटा पूरा करेंगे।


इसके बाद अगस्त और सितंबर से भी बेहतर आशा है। आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते साल बारिश का आंकड़ा17.7 इंच पर पहुंच गया था,लेकिन इस साल ये अभी 13.8 पर अटका हुआ है। थोड़ी सी बारिश के बाद सड़कों की हालत खून के आंसू रुलाने वाली है। फ्लाईओवर के नीचे वाली सड़कों से गुजरने वाले राहगीरों की तकलीफ शब्दों में बयां करने लायक भी नहीं है। वहीं, निचले इलाकों की सड़कें भी कीचड़ से सनी हुई दिखाई देती हैं,जिससे गुजरना बड़ी प्रताडऩा है। शहर के अंदरूनी इलाकों के हाल ज्यादा बुरे हैं।

Share:

विवाहिता ने फाँसी लगाई, मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया

Sun Jul 16 , 2023
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा-परिजनों से पूछताछ उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता ने कल शाम फाँसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। मायके से आए परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है जिस पर पुलिस जाँच करेगी। पूरा मामला संदिग्ध है और आज सुबह पोस्टमार्टम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved