जबलपुर। 10 दिनों की धूप और उमस के बाद हफ्ते के आखिरी दो दिन बारिश के लिहाज से अच्छे रहे। शनिवार के बाद रविवार को भी बादल सुबह से मेहरबान रहे। हालाकि, दोपहर तक धूप खिल गयी थी। संभव है शाम को रिमझिम फिर तर कर जाए। इधर, मौसम विभाग का अनुमान है 17 जुलाई से 19 जुलाई के बार बारिश का नया अंदाज देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि जुलाई के अंत तक रैनी सिस्टम एक्टिव हो जाएंगे,जो बारिश का कोटा पूरा करेंगे।
इसके बाद अगस्त और सितंबर से भी बेहतर आशा है। आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते साल बारिश का आंकड़ा17.7 इंच पर पहुंच गया था,लेकिन इस साल ये अभी 13.8 पर अटका हुआ है। थोड़ी सी बारिश के बाद सड़कों की हालत खून के आंसू रुलाने वाली है। फ्लाईओवर के नीचे वाली सड़कों से गुजरने वाले राहगीरों की तकलीफ शब्दों में बयां करने लायक भी नहीं है। वहीं, निचले इलाकों की सड़कें भी कीचड़ से सनी हुई दिखाई देती हैं,जिससे गुजरना बड़ी प्रताडऩा है। शहर के अंदरूनी इलाकों के हाल ज्यादा बुरे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved