img-fluid

राजधानी में झमाझम बारिश

July 04, 2022

  • बंगाल की खाड़ी में बन रहा सिस्टम; प्रदेश में 4 दिन तेज बारिश के आसार

भोपाल। राजधानी में आज सुबह झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 4 दिन लगातार बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। भोपाल में रविवार को भी तेज बारिश हुई। सोमवार शाम से बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 4 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर बनते दिख रहा है। अगले 24 घंटे में मौसम बदलेगा और बारिश जोर पकड़ेगी। इसके बाद 4 से 5 दिन तक जबलपुर, इंदौर, भोपाल और ग्वालियर समेत अधिकांश इलाकों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा कुछ इलाकों में अति भारी बारिश की संभावना है।

24 जिलों में येलो अलर्ट जारी
प्रदेश में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। शनिवार को शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में जमकर बारिश देखने को मिली। वहीं अब अगले 24 घंटे में भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, शहडोल समेत अन्य संभागों में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने रविवार को इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि पिछले 24 घंटों के भीतर रीवा, सागर, भोपाल, उज्जैन और चंबल संभाग के जिलों में तेज बारिश देखने को मिली है। बटियागढ़ में 10 एमएम की बारिश हुई है। इसके साथ ही सिवनी में 9 एमएम, बीजाडांडी और शमशाबाद में 8 एमएम बारिश हुई। इसके साथ ही बेरसिया, अलीनगर, बालाघाट, उदयनगर, मनसा, अशोकनगर समेत अन्य जिलों में 6 एमएम की बारिश हुई है।


इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने रविवार को भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, शहडोल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बादलों की चमक गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। अलर्ट के अनुसार अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, कटनी, बैतूल, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, खंडवा, खरगौन, शाजापुर, आगर, इंदौर, धार, उज्जैन, रतलाम, देवास, अलीराजपुर, गुना और मंदसौर जिले में तेज बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है।

Share:

स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित भोपाल का 'संकल्प' पूरा करूंगी

Mon Jul 4 , 2022
कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी विभा पटेल का वादा भोपाल। नगर पालिका निगम भोपाल से कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी विभा पटेल ने कहा है कि भोपाल को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित बनाने का काम किया जाएगा। मेयर हेल्पलाइन के जरिए लोगों की समस्याओं का समाधान होगा। किसी भी काम के लिए लोगों को नगर निगम के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved