इंदौर। पिछले कई दिनों से शहर के आसमान पर छाए बादल कल तेज हवाओं के साथ कुछ देर के लिए जमकर बरसे। हालांकि कुछ देर के लिए हुई इस बारिश से शहर को गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिली और दिन व रात का तापमान सामान्य से काफी ऊपर बना रहा। मौसम विभाग ने आज भी शहर में तेज गर्मी के साथ लू चलने की चेतावनी जारी की है। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं की दिशा पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी रही। हवाओं की अधिकतम गति 70 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। शाम को हुई बारिश में कुल 0.5 मिलीमीटर आंकड़ा दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों ने इसे प्री-मानसून एक्टिविटी का नाम देते हुए बताया कि इस समय अफगानिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। साथ ही राजस्थान और पश्चिम बंगाल पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है। इससे बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमीभरी हवाएं आने से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
नौतपा में बारिश को अच्छा नहीं मानते
नौतपा, जिसे रोहिणी भी कहा जाता है, में बारिश होने को अच्छा नहीं माना जाता है। मान्यता है कि नौतपा के दौरान बारिश होने पर बारिश के मौसम में सामान्य से कम बारिश होती है। हालांकि पिछले कई सालों से हर बार इस दौरान इंदौर में बारिश हो रही है और बारिश के मौसम में सामान्य बारिश हो रही है।
तापमान में आएगी कमी
एक ओर जहां भोपाल मौसम केंद्र ने आज शहर में तेज गर्मी और लू की चेतावनी दी है, वहीं कुछ मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज से तापमान में कमी आएगी और यह 42 से 43 डिग्री के बीच रहेगा। वहीं आने वाले दो से तीन दिनों में ही यह गिरकर 40 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा। इससे शहर को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
गर्मी की तपन से पशुओं को बचाने के लिए चौराहों पर उतरेंगे पशुप्रेमी
गर्मी की तपन हर दिन जहां इंसानों को झुलसा रही है, वहीं पशुओं को भी गर्मी ने हलाकान कर रखा है। मूक पशु अपनी तकलीफ बयान नहीं कर सकते हैं, जिसके कारण लू लगने या गर्मी से झुलसने के कारण उनकी मौत भी हो जाती है। इन्हें बचाने के लिए अब शहर का एक जिम्मेदार वर्ग चौराहों पर उतरेगा। प्ले कार्ड के माध्यम से जहां लोगों को जागरूक किया जाएगा, वहीं चिडिय़ाघर में भी भोजन, पानी और इलाज मुहैया कराया जाएगा।
एंटीरैबिग जागरूकता कार्यक्रम, पशुओं को दिए जाने वाले आहार और पानी के नियम, हीट स्ट्रोक से बचाने के लिए दिया जाने वाला इलाज, दवाइयां और ऐसे तरीके, जिनसे पालतू व सडक़ों पर घूम रहे पशुओं को गर्मी की तपन से बचाया जा सके, अब आम आदमियों को सिखाए जाएंगे। चौराहों पर अब पशुप्रेमी कैंपेन चलाकर लोगों को जागरूक करेंगे। पीपल फॉर एनिमल की प्रियांशु जैन ने बताया कि नीली टेल फाउंडेशन के साथ मिलकर चिडिय़ाघर में पशुओं को ठंडक और इलाज मुहैया कराने के लिए काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब आम जनता को भी जागरूक किया जाएगा। प्रति रविवार चौराहों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें प्ले कार्ड के माध्यम से लोगों को जाागरूक किया जाएगा, ताकि श्वानों के प्रति क्रूरता एवं गर्मी की तपन से परेशान आवारा श्वान द्वारा काटने की घटनाओं को कम किया जा सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved