img-fluid

गुजरात-राजस्थान के कई शहरों में बारिश से हाहाकार, वाहन, घर का सामान बहा

July 26, 2022

इंदौर। देश के कई शहरों में भारी बारिश के चलते हाहाकार मचा है। राजस्थान के जोधपुर और गुजरात के सूरत सहित उत्तराखंड के मसूरी में हुई भारी बारिश के चलते शहर तालाबों में तब्दील हो गए। जोधपुर में सिर्फ दो घंटे में ऐसा जलसैलाब आया कि घर, अस्पताल, रेलवे स्टेशनों पर पानी घुस गया। पार्किंग में रखे वाहन और घरों का सामान सडक़ों पर बहता नजर आया। यही हाल मसूरी और सूरत का भी था, जहां देखते ही देखते चंद घंटों की बारिश ने विकराल रूप ले लिया और हजारों लोग बाढ़ में घिर गए।


सीहोर-छिंदवाड़ा भी जलमग्न… भारी बारिश की चेतावनी
मध्यप्रदेश से अधिकांश हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। सीहोर, छिंदवाड़ा में भारी बारिश के बाद आसपास के बांधों से छोड़े गए पानी के कारण स्थिति विकराल हो गई। यहां सडक़ों और बाजारों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

बिजली गिरने से 12 की मौत
मप्र, उप्र में आसमानी कहर ने 12 लोगों की जान ले ली। उप्र में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई। यहां प्रयागराज में 5 और भदौही में 2 की मौत हुई। वहीं मध्यप्रदेश में भी 3 स्थानों पर बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। यहां श्योपुर जिले के डेरागांव में बाढ़ में घिरी 20 भैंसों की भी मौत हो गई।

Share:

बैतूल से आए बैंककर्मी ने जान दी

Tue Jul 26 , 2022
स्कूल से लौटी बच्ची तो पिता लटके थे फंदे पर इन्दौर।   बैतूल (Betul) से घूमने आए एक युवक ने दोस्त (friend) के कमरे में फांसी (hanging) लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। आशंका है कि प्रेम प्रसंग (love affair) में उसने यह कदम उठाया होगा। एक अन्य ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संतोष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved