मुंबई । मुंबई में भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी है, जिससे स्थानीय ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। मंगलवार दोपहर से शुरु हुई इस बारिश का असर लोकल ट्रेन सेवाओं पर भी पड़ा है । बृहन्मुंबई नगर निगम ने शहर के कई हिस्सों में अत्याधिक जलजमाव और भारी वर्षा के बाद आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी प्राइवेट और सरकारी प्रतिष्ठानों के लिए अवकाश घोषित किया है। कमिश्नर ने आदेश दिया है कि यदि आवश्यक कार्य न हो तो घरों से बाहर न जायें।
भारी बारिश से जलभराव के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और ठाणे रेलवे स्टेशन के बीच केंद्रीय रेल सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और वाशी के बीच रेलवे लाइन भी बारिश से प्रभावित हुई है। जलभराव के कारण चर्चगेट और अंधेरी रेलवे स्टेशनों के बीच भी ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गयी हैं। अंधेरी और विरार रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवाएं चालू हैं। कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर किए हैं ।
सेंट्रल रेलवे ने कहा है कि सायन-कुर्ला, चूनाभट्टी-कुर्ला और मस्जिद में लगातार बारिश और जलभराव के कारण, मध्य रेलवे पर उपनगरीय सेवाएं CSMT-ठाणे/CSMT -वाशी के बीच सस्पेंडट है. इसके साथ ही शटल सेवा ठाणे-कल्याण और उससे आगे और वाशी और पनवेल के बीच चल रही है. लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनों को रिशेड्यूल किया जा रहा है.
गौरतलब है कि मुंबई से सटे ठाणे के कलवा इलाके से ज्योतसना वॉक किंग सर्किल, कुर्ला के घरों और दुकानों में पानी घुस गया है. इतना ही नहीं एशिया के सबसे बड़े गोल्ड मार्केट झावेरी बाजार में सोने की दुकानों में भी पानी घुस गया. इसके साथ ही ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे का इलाका जलभराव का शिकार हो गया है. लगभग दो घंटे की ही बरसात में अंधेरी सबवे बंद हो गया. वर्सोवा, चेम्बूर, मलाड़ लिंक रोड, अंधेरी-लोखंडवाला, वीरा देसाई रोड और अंधेरी वेस्ट आजाद नगर में लोग जलभराव की समस्या का शिकार हैं. मुंबई से सटे ठाणे के कलवा इलाके में रेल पटरी पर ट्रेने रुकी रहीं. मध्य रेल की मुंबई की तरफ जाने वाली ट्रेने ट्रैक पर जलजमाव की वजह से ट्रेने नहीं चल पाईं.
वहीं, यहां पर चेंबूर के पोस्टल कॉलोनी में दो से तीन फीट तक पानी भरा हुआ है और घरों की पहली मंजिल लगभग आधा पानी मे डूब चुकी है. वहीं अंधेरी में बेस्ट की बस भी सड़क पर बंद हो गई थी. इसके साथ ही कुर्ला के न्यू इंग्लिश स्कूल के पास भी जलजमाव हो गया. बीतेॉी रात भर जगह जगह जलजमाव के चलते फंसे दिखाई दिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved