भोपाल। अलग-अलग स्थानों पर बने वेदर सिस्टम (Weather System) से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम (Weather) का मिजाज बदल गया। प्रदेश के कई जिलों में कहीं हल्की बारिश (Rain) तो कहीं बूंदाबांदी (Drizzle) और ओले (Hail) गिरने से ठंड बढ़ गई है। देर रात भोपाल (Bhopal) , बागली (Bagli), ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, सतना, रीवा, सागर, छतरपुर (Chhatarpur) एवं इन्दौर (Indore) सहित कई जिलों में रुक-रुककर बारिश जारी है। बारिश से जहां कई जगह किसानों (Farmers) को फायदा हुआ तो कई जगहों पर ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा। मौसम विभाग ने प्रदेश में 12 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहने की चेतावनी दी है।
कहां कितनी बारिश
मध्यप्रदेश के खजुराहो (Khajuraho) में सबसे ज्यादा 40 मि.मी. बारिश हुई है, जबकि टीकमगढ़ में 31 मि.मी., नौगांव (Naugaon) में 32 मि.मी., ग्वालियर में 27, सागर में 20, भोपाल में 16, रायसेन में 17, इन्दौर (Indore) में 11 और गुना (Guna) में 4.8 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। यहां आज भी बारिश होने के आसार हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved