भोपाल। एक नया सिस्टम मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर बारिश करवाने के लिए तैयार है। इस नए पश्चिमी विक्षोभ (new western disturbances) के चलते प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर बारिश का अनुमान (Rain forecast at most places) है। इसके साथ ही ओले पड़ने की भी संभावना जताई जा रही है। इसका असर एक दिसंबर तक रहेगा। इसके बाद मौसम सामान्य होगा। इधर, ठंड को लेकर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है, बादलों के छटने पर ही ठंड बढ़ेगी। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के मौसम की बात करें तो जबलपुर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, नर्मदापुरम संभाग के कुछ स्थानों पर, भोपाल उज्जैन और सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं पर वर्षा दर्ज की गई है।
शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्ता सूचक रहा। इसके साथ ही भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जबलपुर संभाग में अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। जबकि न्यूनतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड टीकमगढ़ जिले में दर्ज किया गया। जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेंटीग्रेड राजगढ़ जिले में दर्ज किया गया।
परसवाड़ा में चार, मलाजखंड और बरघाट में तीन-तीन, तिरोड़ी बिछिया कुरई लालबर्रा सौंसर बालाघाट में दो-दो, बैहर बिरसा बेनीबारी मवई कटंगी नैनपुर मटियारी बिछुआ घंसौर जुन्नारदेव वारासिवनी अमरकंटक केसली बजाग पांढुर्णा अनूपपुर परासिया सिवनी मंडला चौरी और पचमढ़ी में एक-एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलों में, इसके साथ ही रायसेन, सीहोर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, देवास, सतना, पन्ना और नर्मदापुरम जिले में।
शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों सहित नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा जिले में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। वहीं, भोपाल, इंदौर संभाग के जिलों में, इसके साथ ही रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर जिले में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved