भोपाल। देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश (MP) के भी कई हिस्सों में जोरदार बारिश का दौर जारी है. रविवार के लिए मध्यप्रदेश (MP) के कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट (Red alert) जारी किया गया है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान देश के मध्य भागों में सक्रिय मॉनसून की स्थिति की भविष्यवाणी की है.
IMD के मुताबिक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और गुजरात समेत कई राज्यों में 19 सितंबर तक भारी बारिश होगी. 17 सितंबर तक पश्चिम मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. इसी तरह का मौसम गुजरात के कई क्षेत्रों में बना रहेगा. 19 सितंबर को छत्तीसगढ़ में भी अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की भी संभावना है.
IMD ने अगले दो दिन उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत पूर्वोत्तर के राज्यों, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा किनारे वाले क्षेत्रों, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, केरल, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी (Saurashtra and Kutch of Gujarat, Andaman and Nicobar Islands, Kerala, Tamil Nadu and Puducherry.) के कई क्षेत्रों में तेज हवा से साथ भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने 17 से 18 सितंबर को भारी बारिश को लेकर पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
देश की राजधानी दिल्ली में भी बारिश हो रही है. शनिवार को भी कई इलाकों में बारिश हुई जिससे मौसम सुहावना बन गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक यहां हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दिल्ली-NCR के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहेंगे. शुक्रवार और शनिवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
IMD के अनुसार आज पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है और उत्तराखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved