भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कुदरत का कहर देखने को मिला है. राज्य में लगातार हो रही बारिश (continuous rain) की वजह से आकाशीय बिजली गिरने (lightning strike) के कारण बीते 24 घंटे में सात लोगों (seven people in 24 hours) की मौत हो गई है. अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने से मरने वाले सात लोगों में एक नौ साल का बच्चा भी शामिल है. मौसम विभाग के मुताबिक आगे भी भारी बारिश होने और बिजली गिरने की आशंका है।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने से मरने वाले सात लोगों में एक नौ साल का लड़का भी शामिल है. अधिकारी ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में राज्य के कई स्थानों पर बिजली गिरने के साथ तूफान आने की चेतावनी दी है।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार को अशोक नगर जिले के बंगरिया-चक्क गांव में बिजली गिरने से दो महिलाओं गुरा बाई (36) और गीता बाई (35) की मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि घटना में तीन लोग झुलस गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसी तरह, छतरपुर में कक्षा 3 के छात्र रविंदर रायकवार की गढ़ीमलहरा इलाके में एक स्कूल के मैदान में खेलते समय बिजली गिरने से मौत हो गई, जबकि जिले के महाराजपुर इलाके में एक किसान लाखन कुशवाहा की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि ग्वालियर के भितरवार इलाके में बिजली गिरने से 20 साल की एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई और पन्ना के अजयगढ़ इलाके में 40 साल के एक किसान की मौत हो गई. बिजली गिरने से तीन बकरियों ने भी दम तोड़ दिया।
आईएमडी भोपाल केंद्र के पूर्वानुमान प्रभारी दिव्या सुरेंद्रन ने कहा कि अगले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश और बिजली गिरने के साथ आंधी आने की आशंका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved