पल्लेकेले। एशिया कप 2023 (asia cup 2023) में भारतीय टीम (Indian cricket team) ने अपने अभियान का आगाज कर दिया है. टीम ने शनिवार (2 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला, जो बारिश के कारण धुल गया. यानी मैच का नतीजा नहीं निकल सका और दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट दिया गया.इस मैच के रद्द होने के साथ ही पाकिस्तान (Pakistan) टीम सुपर-4 में पहुंच गई है. ग्रुप-ए में पाकिस्तान के 3 अंक हैं. जबकि भारतीय टीम के अभी एक ही पॉइंट है. नेपाल (nepal) ने पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 238 रनों से हारा था. ऐसे में उसके अभी कोई अंक नहीं हैं.
मैच रद्द होने पर भारतीय टीम क्वालिफाई करेगी?
अब भारतीय टीम को अपना दूसरा मैच नेपाल के साथ ही खेलना है. यह मैच सोमवार (4 सितंबर) को पल्लेकेल में खेला जाएगा. यदि यह मैच भारतीय टीम जीतती है, तो सुपर-4 में पहुंच जाएगी. मगर पल्लेकेल का मौसम बेहद खराब नजर आ रहा है.
सोमवार को पल्लेकेल में बारिश की आशंका 89 प्रतिशत है. ऐसे में मैच धुलने की भी पूरी आशंका है. यदि ऐसा होता है और बारिश के कारण मैच रद्द होता है, तो क्या होगा? यह सवाल भी फैन्स के मन में होगा. बता दें कि यदि मैच रद्द होता है तो भारत और नेपाल को 1-1 अंक बराबर दिया जाएगा. ऐसी स्थिति में भी भारतीय टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.
पल्लेकेल में बारिश की आशंका 89 प्रतिशत
Accuweather के मुताबिक, सोमवार को पल्लेकेल में बारिश की आशंका 89 प्रतिशत है. हवाओं की गति भी 44 km/h की रहेगी. जबकि सोमवार को पल्लेकेल में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved