• img-fluid

    बारिश ने तोड़ा 10 सालों का रिकार्ड

  • May 21, 2023

    • मई में पिछले 10 सालों की सर्वाधिक बारिश… टूट सकता है 137 साल पुराना भी रिकार्ड

    इंदौर (Indore)। शहर में पिछले दो दिनों से रोज हो रही बारिश ने पिछले 10 सालों में मई माह में हुई बारिश का रिकार्ड (rain record) तोड़ दिया है, वहीं आज और आने वाले दिनों में भी बारिश के आसार हैं। इसे देखते हुए यह संभावना भी जताई जाने लगी है कि इस साल मई में इतिहास की सबसे ज्यादा बारिश का रिकार्ड भी टूट सकता है, जो अब से 137 साल पहले दर्ज किया गया था।

    विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल शाम 7 से 8.30 बजे के बीच 28.7 मिलीमीटर (1.13 इंच) बारिश रिकार्ड की गई। इसके साथ ही इस साल मई माह में दर्ज बारिश का कुल आंकड़ा 53 मिलीमीटर यानी 2.1 इंच पर पहुंच गया। पिछले 10 सालों में सर्वाधिक बारिश 29.8 मिलीमीटर के रूप में 2021 में दर्ज की गई थी। इस साल मई में हुई बारिश इससे लगभग दोगनी हो चुकी है।

    हवाओं के साथ ओले भी बरसे
    कल शाम 7 बजे के बाद शहर में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश के बीच कई स्थानों पर ओले भी बरसे। इंदौर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान की बातें भी कही जा रही हैं।

    64 किमी की रफ्तार से आंधी
    कल हवाओं की दिशा दक्षिण-पश्चिमी थी और 64 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी जैसी हवाएं चलीं, जिससे सडक़ पर चलने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।

    नहीं तपेगा नौतपा
    माना जाता है कि हर साल गर्मी का चरम नौतपा में देखने को मिलता है, जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है। इस साल नौतपा 25 मई से 2 जून के बीच होने वाला है, लेकिन मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस साल नौतपा में ज्यादा गर्मी देखने को नहीं मिलेगी और तापमान 36 से 38 डिग्री के बीच रहेगा। इस दौरान कुछ दिन बारिश का भी अनुमान है।


    अरब सागर से आ रही नमी से भीग रहा इंदौर –
    मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इस समय अरब सागर की ओर से काफी नमी आ रही है। यह प्रति चक्रवात के असर से हो रहा है। इसके कारण बारिश देखने को मिल रही है, जो आगे भी नजर आएगी, वहीं 25 मई के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा है, जिससे और बारिश देखने को मिल सकती है।

    1886 में हुई थी सवा चार इंच बारिश
    मौसम विभाग के पास उपलब्ध रिकार्ड के मुताबिक मई माह में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड अब से 137 साल पहले 1886 में बना था। तब इंदौर में मई माह में सवा चार इंच बारिश रिकार्ड की गई थी। इस साल अब तक 2 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है और आज के साथ ही आने वाले दिनों में भी तेज बारिश के आसार हैं। इसे देखते हुए संभावना जताई जाने लगी है कि इस साल इतिहास की सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड टूट सकता है और नया रिकार्ड बन सकता है।

    तेज हवा-आंधी से मोबाइल टावर आ गिरा दर्जनों पेड़ धराशायी, तार व खंभे टूटे हजारों लोग अंधेरे में, घंटों बिजली गुल
    कल आई आंधी और तूफान से निरंजनपुर, कबीरखेड़ी, तिल्लोरखुर्द, चंदन नगर तक के कई पेड़ धराशायी हो गए, वहीं बिजली लाइनों पर पेड़ गिरने से दर्जनों खंभे टेढ़े हो गए, वहीं धार रोड पर नगीन नगर के पास बिजली की बड़ी लाइन पर भी मोबाइल टावर आ गिरा, जिसके कारण घंटों बिजली गुल रही। विद्युत कंपनी के अनुसार आंधी-तूफान से एक ही गांव तिल्लोर में बिजली लाइन पर पेड़ गिरने से 6 खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। इस कारण घटों गांव में अंधेरा छाया रहा। वर्षा के दौरान कई शहरी इलाकों में भी बिजली गुल रही। लोग घंटों विद्युत कंपनी के दफ्तरों और अफसरों को फोन लगाते रहे, लेकिन उन्हें कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिल सका।

    तेज हवा और बारिश के कारण उतर नहीं पाया विमान, अहमदाबाद भेजा
    कल शाम शहर में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ। इस दौरान दिल्ली से इंदौर पहुंचे एक विमान को उतरने की अनुमति नहीं मिल पाई और इसे डायवर्ट कर अहमदाबाद भेजना पड़ा। बाद में मौसम साफ होने पर विमान को इंदौर लाया गया। दिल्ली से शाम 7.30 बजे इंदौर आए इस विमान तेज बारिश और तेज हवाओं के चलते विमान को एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने उतरने की अनुमति नहीं दी। कुछ समय हवा में चक्कर लगाने के बाद विमान को अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया। इसके बाद इंदौर में मौसम साफ होने के बाद अनुमति मिलने पर यह विमान अहमदाबाद से रात 10 बजे इंदौर पहुंचा। विमान में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे।

    Share:

    कर्नाटक की जीत भी कांग्रेसियों में नहीं भर पाई जोश, शहीद दिवस पर पहुंचे गिने-चुने नेता

    Sun May 21 , 2023
    पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कई नेता नदारद इन्दौर (Indore)। हाल ही में हुई कर्नाटक (Karnataka) की जीत भी कांग्रेसियों (Congressmen) में जोश नहीं भर पाई और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर गिने-चुने कांग्रेसी ही पहुंच पाए। कई बड़े नेता नदारद रहे, वहीं विधायकों में भी एक ही विधायक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved