img-fluid

उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश ने तोड़ा 23 साल का रिकॉर्ड, अगस्त में जमकर हुई बारिश, जानें सितंबर का हाल

August 31, 2024

नई दिल्ली: देश के अधिकांश हिस्सों में अगस्त माह (August month) के दौरान जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक, अगस्त माह के दौरान भारत में सामान्य से 15.7 प्रतिशत अधिक बारिश हुई. अगस्त में उत्तर-पश्चिम भारत (North-West India Weather Update) में 253.9 मिमी बारिश हुई जो 2001 के बाद हुई दूसरी सबसे अधिक बारिश है. इस दौरान कुछ राज्यों में सामान्य से कम बारिश भी हुई है.

अगस्त में भारत में औसत न्यूनतम तापमान 24.29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 1901 के बाद सबसे अधिक है. मौसम विभाग की मानें तो अगस्त में बारिश के बाद, सितंबर में भारत में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान लगाया था कि अगस्त में बारिश सामान्य सीमा (दीर्घावधि औसत का 94-106 प्रतिशत) के भीतर रहेगी. यह आने वाले महीनों में खरीफ फसल की बुवाई और मिट्टी की नमी बनाए रखने के लिए अच्छा संकेत है.


एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि देश में अगस्त में 287.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सामान्य तौर पर 248.1 मिमी बारिश होती है. कुल मिलाकर, एक जून को मानसून की शुरुआत के बाद से भारत में अब तक 749 मिमी वर्षा हुई है, जबकि इस अवधि में सामान्य तौर पर 701 मिमी बारिश होती है. आईएमडी प्रमुख ने कहा कि हिमालय के तराई क्षेत्रों और पूर्वोत्तर के कई जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई, क्योंकि अधिकांश निम्न दबाव प्रणालियां अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर चली गईं और मानसून का प्रवाह भी अपने सामान्य स्थिति से दक्षिण में बना रहा. उन्होंने बताया कि केरल और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के साथ-साथ पूर्वोत्तर के कई राज्यों में कम बारिश हुई.

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो अगस्त के दौरान 2010 के बाद से इस महीने में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग स्थित वेधशाला ने अगस्त में शुक्रवार शाम तक 390.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की, जो अगस्त 2012 में दर्ज 378.8 मिमी वर्षा से अधिक है. इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया था कि पिछले 15 वर्षों में दिल्ली में सबसे अधिक वर्षा 2010 में 455.1 मिमी दर्ज की गई थी.

Share:

तमाम राज्यों में पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्ति की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने

Sat Aug 31 , 2024
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Khadge) ने तमाम राज्यों में (In all the States) पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्ति की (Appointed Party Officials) । तमाम राज्यों के लिए नियुक्त किये गए एआईसीसी सचिव और संयुक्त सचिव संबंधित राज्यों के प्रभारी महासचिव के साथ मिलकर काम करेंगे। चुनावी राज्य जम्मू कश्मीर और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved