• img-fluid

    एमपी में कई जगह बारिश: उज्जैन में बारिश से किसानों के चेहरे खिले, कई जिलों में पारा लुढ़का

  • January 03, 2024

    इंदौर। उज्जैन (Ujjian) और आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई है। साथ ही प्रदेश के कुछ अन्य इलाकों में जैसे आगर-मालवा, राजगढ़, बड़वानी , खरगौन, इंदौर का दक्षिणी हिस्सा, गुना और अशोकनगर के साथ टीकमगढ़, दतिया (Agar-Malwa, Rajgarh, Barwani, Khargone) में मौसम बिगड़ा है यहां बर्फीली हवाओं के साथ बारिश से मौसम सर्द हो गया है। बारिश के कारण गेहूं की फसल में किसानों को फायदा मिलने का अनुमान है। वहीं चने की फसल को भी इससे काफी फायदा होगा। बारिश के कारण क्षेत्र में ठंड का असर भी बढ़ रहा है गेहूं की फसल में इन दिनों सिंचाई से बारिश ने किसानों को राहत दी है। अच्छी बारिश होने के कारण फसलों को पानी की समस्या बहुत हद तक दूर हो गई है।


    मौसम वैज्ञानिकों ने शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। ग्वालियर, दतिया, सतना, छतरपुर (Gwalior, Datia, Satna, Chhatarpur) जिलों में तीव्र शीतल दिन रह सकता है, जबकि चंबल संभाग की जिले और शिवपुरी, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना में शीतल दिन रह सकता है। रीवा संभाग के जिलों और विदिशा, रायसेन, भोपाल, ग्वालियर, सागर, मंदसौर (Vidisha, Raisen, Bhopal, Gwalior, Sagar, Mandsaur) में दृश्यता घटकर 50 मीटर से 500 मीटर के बीच रह सकती है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और बढ़त रहने का दृष्टिकोण जारी किया है।

    Share:

    राम सबके हैं, यह सामाजिक कार्यक्रम है, सबको आना ही चाहिए: RSS नेता नरेंद्र कुमार

    Wed Jan 3 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । अयोध्या में राम जन्मभूमि(Ram Janmabhoomi) पर बन रहे भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा(Dignity of life) कार्यक्रम के सफल आयोजन (events)और देश भर के लोगों को अयोध्या में रामलला (Ramlala in Ayodhya)के दर्शन के लिए आमंत्रित करने में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ और उसके आनुषंगिक संगठन पूरी ताकत से जुटे हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved