इंदौर। उज्जैन (Ujjian) और आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई है। साथ ही प्रदेश के कुछ अन्य इलाकों में जैसे आगर-मालवा, राजगढ़, बड़वानी , खरगौन, इंदौर का दक्षिणी हिस्सा, गुना और अशोकनगर के साथ टीकमगढ़, दतिया (Agar-Malwa, Rajgarh, Barwani, Khargone) में मौसम बिगड़ा है यहां बर्फीली हवाओं के साथ बारिश से मौसम सर्द हो गया है। बारिश के कारण गेहूं की फसल में किसानों को फायदा मिलने का अनुमान है। वहीं चने की फसल को भी इससे काफी फायदा होगा। बारिश के कारण क्षेत्र में ठंड का असर भी बढ़ रहा है गेहूं की फसल में इन दिनों सिंचाई से बारिश ने किसानों को राहत दी है। अच्छी बारिश होने के कारण फसलों को पानी की समस्या बहुत हद तक दूर हो गई है।
मौसम वैज्ञानिकों ने शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। ग्वालियर, दतिया, सतना, छतरपुर (Gwalior, Datia, Satna, Chhatarpur) जिलों में तीव्र शीतल दिन रह सकता है, जबकि चंबल संभाग की जिले और शिवपुरी, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना में शीतल दिन रह सकता है। रीवा संभाग के जिलों और विदिशा, रायसेन, भोपाल, ग्वालियर, सागर, मंदसौर (Vidisha, Raisen, Bhopal, Gwalior, Sagar, Mandsaur) में दृश्यता घटकर 50 मीटर से 500 मीटर के बीच रह सकती है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और बढ़त रहने का दृष्टिकोण जारी किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved