काबुल (Kabul)। पिछले दो दिनों से अफगानिस्तान (Afghanistan) में आई बारिश और बाढ़ (rain and flood) की वजह से तीन से अधिक लोगों मौत (more than three people died) हो गई, जबकि सात घायल हो गए। वहीं, देश के नौ प्रांत में 756 से अधिक घर (More than 756 houses destroyed in nine provinces) आंशिक या पूर्ण रूप से नष्ट हो गए।
मीडिया के मुताबिक, बल्ख, जाबुल, फरयाब, उरुजगन, निमरोज, नांगरहार, कुनार, नूरिस्तान और लगमन प्रांत बारिश और बाढ़ से प्रभावित हुए है। डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के प्रवक्ता सहफीहुल्लाह रहीमी (Sahfihullah Rahimi) ने कहा कि प्रभावित परिवारों को भोजन, टेंट, कंबल आदि जरूरत की चीजें मुहैया कराई गईं। साथ ही एक टीम प्रभावित क्षेत्रों का जल्द ही सर्वेक्षण करेगी। खामा प्रेस ने हाल ही में एनडीएमए का हवाला देते हुए बताया कि अफगानिस्तान में अचानक आई बाढ़ और भूकंप के कारण कम से कम दस लोग मारे गए और 60 से अधिक घायल हो गए।
विभाग के प्रवक्ता, शफीउल्लाह रहीमी ने देश में हाल की प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली मौतों और घायलों की संख्या पर नवीनतम अपडेट की घोषणा की। प्राकृतिक आपदा की वजह से वित्तीय और मानवीय नुकसान हुआ है। परिणामस्वरूप लगभग 700 से अधिक घर पूरी तरह से नष्ट हुए है। साथ ही देशभर में 100 से अधिक अचानक आई बाढ़ से घर तबाह हुए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved