इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में 9 को बारिश और 10 को ओलावृष्टि का अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती घेरे को देखते हुए भोपाल मौसम केंद्र ने जारी किया अलर्ट, प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओले गिरने की संभावना

इंदौर। शहर (Indore) का मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। भोपाल (Bhopal) मौसम केंद्र ने इंदौर में 9 अप्रैल को बारिश और 10 अप्रैल को ओलावृष्टि की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। इंदौर के साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में ऐसी गतिविधि देखने को मिलेगी। वहीं कुछ मौसम विशेषज्ञों ने आज भी इंदौर में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है।


भोपाल मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह (Meteorologist Vedprakash Singh) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में एक प्रति चक्रवाती घेरा बना हुआ है, जो मजबूत हो रहा है। इसके कारण पश्चिमोत्तर मध्यप्रदेश में एक चक्रवाती घेरा बन रहा है। इससे नमी बढ़ रही है। इसके कारण आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और ओले गिरने के साथ ही तेज हवाएं देखने को मिलेंगी। उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को इंदौर में हल्की बारिश की संभावना को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 10 अप्रैल को ओलावृष्टि की संभावना के साथ ही इंदौर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान दिन का तापमान सामान्य से कम और रात का सामान्य से ज्यादा रहेगा। दूसरी ओर कुछ विशेषज्ञों ने इन संभावना के साथ ही आज भी शहर में हल्की बूंदाबांदी और 11 अप्रैल को भी बारिश की संभावना जताई है।

फिर बढ़ा दिन और रात का तापमान
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम और परसो की अपेक्षा 1 डिग्री ज्यादा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री और परसो रात की अपेक्षा 2 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं का रुख उत्तर-पश्चिमी रहा और हवाओं की अधिकतम गति 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची।

Share:

Next Post

सत्ता बहुत बड़ी चीज होती है, जाने के बाद अहसास हुआ : शिवराज

Sun Apr 7 , 2024
दिल का दर्द जुबां पर आया सुर बदले…लाड़ली बहना ही नहीं, मोदी की लोकप्रियता से मिली जीत विदिशा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Former Chief Minister of Madhya Pradesh Shivraj Singh Chauhan) के दिल का दर्द कई बार जुबान पर आ जाता है, लेकिन अब उन्होंने स्वीकार किया कि सत्ता बड़ी चीज होती है […]