नई दिल्ली । देश के कई हिस्सों में आज 18 सितंबर को भी बारिश (Rain) का सिलसिला जारी रहने वाला है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी आज अच्छी बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बरसात जारी रहने वाली है. आइये जानते हैं देशभर के मौसम का हाल.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में कल (17 सितंबर) शाम को जमकर बरसात हुई और यही सिलसिला आज भी जारी रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होगी. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली से सटे इलाकों में भी आज बारिश का दौर देखने को मिलेगा.
इन राज्यों में भी आज बरसेंगे बादल
वहीं, मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, दक्षिण कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा, तेलंगाना, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. सिक्किम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान और मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश संभव है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved