img-fluid

रेलवे चलाएगा रामायण और दक्षिण दर्शन ट्रेन

February 10, 2022

  • कोरोना की लहर थमते ही
  • – आईआरसीटीसी ने शुरू की बुकिंग
  • – एक ट्रेन इंदौर तो एक रतलाम से चलेगी

इंदौर। देश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है और पूर्व की तरह रेलवे (railway) पूरी क्षमता के साथ ट्रेनें संचालित कर रहा है। इंडियन रेल (Indian Railways) एवं केटरिंग टूरिज्म कार्पोरेशन (Catering Tourism Corporation) द्वारा भी टूरिस्ट ट्रेनें शुरू की जा रही हैं। फरवरी और मार्च में रेलवे रामायण और दक्षिण दर्शन (Railway Ramayana and Dakshin Darshan) के नाम से दो ट्रेनें संचालित करने जा रहा है। इनमें एक टे्रेन इंदौर से तो दूसरी रतलाम रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। रेलवे ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।

आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपनी सभी टूरिस्ट टे्रनें कोरोना के कारण बंद कर रखी थीं, लेकिन अब जैसे-जैसे कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है आईआरसीटीसी टे्रनें शुरू करने जा रहा है। इनमें फरवरी माह में रामायण यात्रा ट्रेन शुरू की जा रही है, जो 22 फरवरी को रतलाम से चलेगी।


आईआरसीटीसी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। यह ट्रेन रतलाम से शुरू की जाएगी और नागदा, उज्जैन, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा और बीना से यात्रियों को लेते हुए रामायण यात्रा (Ramayana Yatra) पर रवाना होगी। इस दौरान अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, डम्पी और रामेश्वरम पहुंचेगी।

16 रातें और 17 दिन के बाद यह टे्रन वापस आएगी, वहीं दूसरी ट्रेन 25 मार्च को इंदौर से रवाना होगी, जो देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, होशंगाबाद, इटारसी से यात्रियों को लेते हुए मल्लिकार्जुन, कांचीपुरम, रामेश्वरम, मदुरै और कन्याकुमारी होते हुए वापसी करेगी। इसके अलावा रेलवे द्वारा और भी ट्रेनों के पैकेज तैयार किए जा रहे हैं।

Share:

 युवतियों ने हिजाब बांधकर बाइक से भरा फर्राटा, गृहमंत्री बोले होगी जांच

Thu Feb 10 , 2022
भोपाल। हिजाब मामले के तूल पकड़ने के बाद लड़कियां (girls) इसके विरोध के नाम पर हिजाब पहनकर तरह-तरह के करतब करती नजर आ रही हैं। बुधवार को राजधानी में ऐसा ही वीडियो वायरल (video viral) हुआ, जिसमें कुछ युवतियां हिजाब (Hijab) बांधकर बाइक से फर्राटा भरती नजर आ रही हैं। यह वीडियो वीआइपी रोड (vip […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved