नई दिल्ली। कोरोना वायरस(Corona Virus) की दूसरी लहर(Second Wave) को देखते हुए भारतीय रेलवे(Indian Railway) ने 70 प्रतिशत ट्रेनों के परिचालन का निर्णय किया है. इस फैसले के तहत रेलवे आने वाले दो हफ्तों में 133 और ट्रेनें चलाने की योजना बना रही है. इनमें 88 गाड़ियां समर स्पेशल, जबकि 45 गाड़ियां त्योहार स्पेशल होंगी.
जारी किए गए आदेश में 9 हजार 622 विशेष ट्रेनों को मंजूरी (9 thousand 622 special trains approved) दे दी गई है. यानी प्रतिदिन देशभर में 7 हजार से भी ज्यादा ट्रेनों का संचालन(Operation of more than 7 thousand trains) होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved